scorecardresearch
 

पीएम नरेंद्र मोदी की प्रिंट वाली बोल्ड ड्रेस पहनकर राखी सावंत एक बार सुर्ख‍ियों में

यूएस में आयोजित एक इवेंट पर पीएम मोदी प्रिंट वाली ड्रेस पहनकर पहुंची राखी सावंत ने उड़ाए होश.

Advertisement
X
राखी सावंत
राखी सावंत

कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत एक बार फिर सुर्ख‍ियों में छाई हुई हैं. लंबे अरसे से खबरों से दूर इस बोल्ड गर्ल ने एक बार फिर अपने अटपटे अंदाज से सबको चौंका दिया है. दरअसल हाल ही में राखी सावंत एक इवेंट पर पीएम मोदी के प्रिंट वाली बोल्ड ड्रैस में नजर आईं.

हाल ही में यूएस के शि‍कागो शहर में आयोजित प्री-इंडिपेंडेंस डे पार्टी के मौके पर राखी सावंत शॉर्ट ब्लैक ड्रेस में नजर आईं. इस ड्रेस पर पीएम मोदी की तस्वीरें प्रिंट की गईं थी. और ड्रेस के जिस हिस्से पर पीएम मोदी के चेहरे, हाव-भाव और हाथों को प्रिंट किया गया था वो वाकई अश्लील नजर आ रहा था. राखी सावंत ने इस ड्रैस में कई तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया.

राखी का इस तरह की बोल्ड ड्रेस पहनने का सिर्फ एक ही मकसद नजर आता है वो है पीएम मोदी का ध्यान अपनी ओर आकर्ष‍ित करना. ऐसा कई बार हुआ है जब राखी सावंत ने खुद को सुर्ख‍ियों में बनाए रखने के लिए पीएम मोदी के नाम का सहारा लिया है. खुद को पीएम मोदी का फैन बताने वाली राखी सावंत पीएम मोदी के नाम कई संदेश भी दे चुकी हैं.

Advertisement


Advertisement
Advertisement