scorecardresearch
 

दीपिका ने कैटरीना से कहा- मत करना रणबीर कपूर से शादी

रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ के प्यार का मजा अब कुछ किरकिरा हो सकता है और इसकी वजह कोई और नहीं, रणबीर कपूर की एक्स गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण हैं. खबर है कि एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान दीपिका ने कैटरीना कैफ से कहा कि रणबीर कपूर से शादी मत करना.

Advertisement
X
कैटरीना और रणबीर की सगाई की हैं खबरें
कैटरीना और रणबीर की सगाई की हैं खबरें

रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ के प्यार का मजा अब कुछ किरकिरा हो सकता है और इसकी वजह कोई और नहीं, रणबीर कपूर की एक्स गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण हैं. खबर है कि एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान दीपिका ने कैटरीना कैफ से कहा कि रणबीर कपूर से शादी मत करना.

एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक, दो दिन पहले एक अवॉर्ड फंक्शन में अकेली पहुंची दीपिका से जब सवाल पूछा गया कि आप कैटरीना को क्या सलाह देना चाहेंगी तो दीपिका ने हंसते हुए जवाब दिया, 'Do Not Marry Ranbir kapoor'. यानी रणबीर कपूर से शादी मत करना.

याद रहे कि कुछ दिन पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि कैटरीना और रणबीर कपूर ने सगाई कर ली है. ऐसे में दीपिका का रणबीर से शादी न करने की सलाह उनका गुस्सा है या सिर्फ मजाक, कहना मुश्किल होगा. दीपिका आमतौर पर हर अवॉर्ड रणवीर सिंह के साथ देखी जाती हैं. लेकिन इस अवॉर्ड फंक्शन में वो अकेले ही रेड कारपेट पर पहुंची और यह चुटकीली सलाह दे डाली.

Advertisement
Advertisement