scorecardresearch
 

फिल्मों के लिए इतनी फीस लेते हैं नवाज, बताया एक्ट्रेस से पड़ा था पहला थप्पड़

नवाजुद्दीन ने बढ़ाई अपनी फीस, जानें हर फिल्म के लिए कितने करोड़ कमाते हैं नवाज. इसके अलावा अपनी नई किताब में शेयर किया इस मुकाम तक पहुंचने का सफर.

Advertisement
X
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी

गैंग्स ऑ‍फ वासेपुर, रमन राघव, किक, मॉम, बाबुमोशाय बंदूकबाज, बजरंगी भाईजान जैसी कई फिल्मों में बेहतरीन अभिनय करने वाले नवाजुद्दीन अपनी फैन फ्लोविंग की बदौलत इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम बन चुके है. एक के बाद एक हिट फिल्में देने वाले नवाजुद्दीन ने अब अपनी फीस की रकम भी अच्छी खासी बड़ा दी है. सूत्रों की मानें तो नवाजुद्दीन अब अपनी हर फिल्म के लिए 5 से 6 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं.

फिल्मों में आने से पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी कर चुके हैं मिस इंडिया को डेट

इसमें कोई दो राय नहीं कि ए‍क के बाद एक हिट फिल्म देने वाले इस शानदार एक्टर को करोड़ों की फीस देने के लिए डायरेक्टर्स हिचहिचाएंगे नहीं. बात करें इस साल रिलीज हुई शाहरुख स्टारर फिल्म रईस की तो चर्चाओं के मुताबिक, इस फिल्म में पुलिस अफसर के किरदार के लिए नवाजुद्दीन को 11 करोड़ रुपये तक दिए गए थे.

Advertisement

नवाजुद्दीन ने इस मूवी में दिए हैं ऐसे हॉट सीन

मुंबई के वर्सोवा में नवाजुद्दीन का एक आलीशान बंगला है. नवाजद्दीन 133 करोड़ से भी ज्यादा प्रोपर्टी के मालिक हैं. इसके अलावा उनके गैराज में मर्सीडीज जैसी कई लग्जरी गांड़ि‍यां भी देखीं जा सकती हैं. नवाजुद्दीन की जिंदगी पर लिखी गई किताब-AnOrdinaryLife‬ भी जारी की गई है. इस किताब में उनकी जिंदगी से जुड़ी कई बातें सामने आईं हैं जो शायद ही पहले कभी किसी को मालूम हो.

आसान नहीं था काम पाना, नवाजुद्दीन ऐसे बने हीरो

नवाजुद्दीन ने सोशल मीडिया पर इस किताब में शामिल उनकी जिदंगी के सफर के कुछ खास पलों को भी शेयर किया है. नवाजद्दीन ने इंस्टाग्राम पर एक कार की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, मेरी पहली कार, मेरा पहली बार पुलिस स्टेशन जाना, मुझे पहला थप्पड़ जो कि एक एक्ट्रेस ने मारा था, सब कुछ एक ही जगह, मेरी नई किताब में जानें.

My 1st Car-My 1st visit to Police Station-My 1st slap by an actress-All in 1 go. check out my book #AnOrdinaryLife‬ @penguinindia ‪http://amzn.to/2wIXwOa

A post shared by Nawazuddin Siddiqui (@nawazuddin._siddiqui) on

And how I went on to be the Nawazuddin Siddiqui that you all know today. Read it all in #AnOrdinaryLife @penguinindia http://amzn.to/2wIXwOa

Advertisement

A post shared by Nawazuddin Siddiqui (@nawazuddin._siddiqui) on

नवाजुद्दीन की जिंदगी पर बेस्ड इस किताब को लिखा है रितुपर्णा चटर्जी ने. इस किताब के कुछ पन्नों की झलक के एक वीडियो को नवाज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो के मुताबिक इस किताब में उनकी जिंदगी के शुरुआती दौर और इंडस्ट्री में एंट्री करने से पहले के स्ट्रग्ल और फिर सक्सेस की पूरी कहानी बयां की गई है.

Advertisement
Advertisement