बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल आने वाली फिल्म 'देसी मैजिक' में दोहरी भूमिका में नजर आएंगी. उनका कहना है कि यह अब तक का उनका सबसे मुश्किल किरदार है.
अमीषा ने बताया, 'मेरी फिल्म 'देसी मैजिक' की शूटिंग अप्रैल में शुरू होने वाली है. मैं पहली बार किसी फिल्म में दोहरी भूमिका निभा रही हूं और बहुत उत्साहित हूं. यह मेरे करियर की सबसे मुश्किल भूमिका होगी.'
'देसी मैजिक' अमीषा की अपनी फिल्म निर्माण कम्पनी की फिल्म है. फिल्म की पटकथा संजय गाध्वी ने लिखी है.
अमीषा का कहना है कि फिल्म निर्माता बनकर उन्हें अच्छा महसूस हो रहा है. दूसरी तरफ अमीषा की फिल्म 'रेस 2' शुक्रवार को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो चुकी है.