scorecardresearch
 

अमीषा के आगे क्या शीला और क्या मुन्नी!

उनकी हुंकार से तो पूरा बॉलीवुड बुरी तरह से हिल गया. इस अंदाज में तो मल्लिका शेरावत ने भी कभी मलाइका अरोड़ा खान और कैटरीना कैफ के आइटम सांग को इस तरह चुनौती नहीं दी, जो अमीषा पटेल कर रही हैं.

Advertisement
X
अमीषा पटेल
अमीषा पटेल

उनकी हुंकार से तो पूरा बॉलीवुड बुरी तरह से हिल गया. इस अंदाज में तो मल्लिका शेरावत ने भी कभी मलाइका अरोड़ा खान और कैटरीना कैफ के आइटम सांग को इस तरह चुनौती नहीं दी, जो अमीषा पटेल कर रही हैं.

अपने कॅरियर के ढलान पर सवार अमीषा पटेल को अगर लगता है कि वे अब भी टॉप हीरोइनों में से एक हैं तो मुंगेरी लाल के हसीन सपनों वाली कहावत को याद किया जा सकता है, मगर चार कदम आगे बढ़ते हुए अमीषा ने संजय दत्त के साथ अपनी आने वाली फिल्म चतुर सिंह में अपने आइटम सांग के बेस्ट एवर सांग होने का दावा किया तो यकीन मानिए कि इस मजाक पर बस वही मुस्करा रही थीं.

बकौल अमीषा, इस गाने पर पूरी दुनिया झूमेगी और मुन्नी, शीला को सब भूल जाएंगे. अमीषा को अपनी वापसी की बात बुरी लगती है और वे पलटकर पूछती हैं कि मैं कहां गई थी, जो वापसी करूंगी. लेकिन 'हुंकार यह कि इस गाने में उनके  जलवे देखने के बाद उनके पास नई फिल्मों की लाइन लग जाएगी.

Advertisement

इशारा किया जाता है कि प्रोमो की एक झलक देखने के बाद कई निर्देशकों ने उनकी तारीफ की और उन्हें अपनी फिल्मों में साइन करने की ख्वाहिश भी जताई जबकि दूसरी खबर यह भी फैल रही है कि संजय दत्त के होने के बावजूद फिल्म की मार्केटिंग में काफी दुश्वारियां आ रही हैं.

अमीषा की हुंकार पर किसी ने चुटकी लेते हुए कहा कि बुझते हुए चिराग की लौ तो फड़फड़ाती ही है. अमीषा भी इन दिनों ऐसा ही कुछ कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement