उनकी हुंकार से तो पूरा बॉलीवुड बुरी तरह से हिल गया. इस अंदाज में तो मल्लिका शेरावत ने भी कभी मलाइका अरोड़ा खान और कैटरीना कैफ के आइटम सांग को इस तरह चुनौती नहीं दी, जो अमीषा पटेल कर रही हैं.
अपने कॅरियर के ढलान पर सवार अमीषा पटेल को अगर लगता है कि वे अब भी टॉप हीरोइनों में से एक हैं तो मुंगेरी लाल के हसीन सपनों वाली कहावत को याद किया जा सकता है, मगर चार कदम आगे बढ़ते हुए अमीषा ने संजय दत्त के साथ अपनी आने वाली फिल्म चतुर सिंह में अपने आइटम सांग के बेस्ट एवर सांग होने का दावा किया तो यकीन मानिए कि इस मजाक पर बस वही मुस्करा रही थीं.
बकौल अमीषा, इस गाने पर पूरी दुनिया झूमेगी और मुन्नी, शीला को सब भूल जाएंगे. अमीषा को अपनी वापसी की बात बुरी लगती है और वे पलटकर पूछती हैं कि मैं कहां गई थी, जो वापसी करूंगी. लेकिन 'हुंकार यह कि इस गाने में उनके जलवे देखने के बाद उनके पास नई फिल्मों की लाइन लग जाएगी.
इशारा किया जाता है कि प्रोमो की एक झलक देखने के बाद कई निर्देशकों ने उनकी तारीफ की और उन्हें अपनी फिल्मों में साइन करने की ख्वाहिश भी जताई जबकि दूसरी खबर यह भी फैल रही है कि संजय दत्त के होने के बावजूद फिल्म की मार्केटिंग में काफी दुश्वारियां आ रही हैं.
अमीषा की हुंकार पर किसी ने चुटकी लेते हुए कहा कि बुझते हुए चिराग की लौ तो फड़फड़ाती ही है. अमीषा भी इन दिनों ऐसा ही कुछ कर रही हैं.