छोटे और बड़े परदे पर अपना हुनर साबित कर चुकीं दीपशिखा अपना 40 वां जन्मदिन मना रही हैं. वे 27 जनवरी 1977 को जन्मी थीं. दीपशिखा पिछली बार सेकंड हैंड हसबैंड फिल्म में काजल के किरदार में दिखी थीं. उन्होंने लंबे समय तक डेली सोप में काम किया. अब वे फिर टीवी के लोकप्रिय सिट कॉम खिचड़ी के तीसरे पार्ट में नजर आने वाली हैं.
दीपशिखा नागपाल ने बताया- मौत से पहले तनाव में थे इंदर कुमार
दीपशिखा उस समय चर्चा में आई थीं, जिस समय उन्होंने अपने पति पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे. उन्होंने अपने पूर्व पति केशव अरोड़ा के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवाया है. दीपशिखा ने कहा था 'केशव दो दिन पहले मेरे घर आया और उसने मेरे से पैसों की मांग की जब मैंने उसे पैसे देने से इंकार किया तो उसने मेरे साथ इतनी बुरी तरह मारपीट की कि मेरे नाक से खून बहने लगा और मेरे शरीर पर कई गहरी चोटें आईं. मैं इस घटना के बाद सदमे में थी. उसे लगा कि वह एक आदमी है और वह कुछ भी करेगा और बच जाएगा. लेकिन मैं अब रोउंगी नहीं बल्कि उसे इस हरकत का सबक सिखाकर रहूंगी. उसने मुझे इतनी बुरी तरह पीटा कि मैं ठीक से बोल भी नहीं पा रहीं हूं.'
रेप के आरोप के बाद डिप्रेशन में थे इंदर, सलमान ने ऐसे की थी मदद
दीपशिखा का 2016 में ही केशव से तलाक हो गया था. इससे पहले दीपशिखा ने 1997 में जीत उपेंद्र से शादी की थी. यह रिश्ता 10 साल चला. 2007 में दोनों का तलाक हो गया. केशव अरोड़ा से दीपशिखा ने 2012 में शादी की थी. केशव नच बलिए 5 में नजर आए थे.
अब खबर है कि खिचड़ी का तीसरा सीजन टीवी पर लौट रहा है. इसमें दीपशिखा भी होंगी. कुछ कास्टिंग भी फाइनल हो चुकी हैं. जो नाम फाइनल हुए हैं उनमें रेणुका शाहणे, देबिना बनर्जी और बख्तियार ईरानी तो थे ही, अब इनमें दीपशिखा नागपाल का नाम भी शामिल हो गया है.