scorecardresearch
 

सेलिब्रिटीज बोले ईद मुबारक, Twitter पर भेजे बधाई संदेश

ईद के मौके अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, प्रीति जिटा और अभिषेक बच्चन सहित बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने अमन, प्रेम और समृद्धि की कामना की. सोमवार को चांद निकलने के बाद से ही सेलिब्रिटीज ने ट्विटर पर मुबारकबाद देनी शुरू कर दी थी.

Advertisement
X
महेश भट्ट और हुमैमा मलिक
महेश भट्ट और हुमैमा मलिक

ईद के मौके अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, प्रीति जिटा और अभिषेक बच्चन सहित बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने अमन, प्रेम और समृद्धि की कामना की. सोमवार को चांद निकलने के बाद से ही सेलिब्रिटीज ने ट्विटर पर मुबारकबाद देनी शुरू कर दी थी.

शबाना आजमी ने इस खास दिन में फारुख शेख को याद किया जो अब हमारे बीच नहीं है.शबाना ने ट्विटर पर लिखा, 'फारुक की कमी खल रही है. हर ईद पर हम इसे लेकर एक जबर्दस्त मुकाबला करते थे कि शीर कोरमा किसके घर का बेहतर है.'

 

पठान भाइयों ने तो अपनी तस्‍वीर पोस्‍ट की और अपने फैन्‍स को मुबारकबाद दी.

 

 

 गौहर खान ने अपनी मेहंदी और खूबसूरत ईद की ड्रेस की तस्‍वीर फैन्‍स के साथ शेयर की.

 

 

 

 

Advertisement

 

 

 

 

 महेश भट्ट ने भी सबको ईद की मुबारकबाद दी और अपने पड़ोस से आई दम बिरयानी की तस्‍वीर भी सबके साथ शेयर की. यही नहीं, उन्‍होंने पाकिस्‍तानी अभिनेत्री हुमैमा मलिक को ईदी भी दी और तस्‍वी ट्विटर पर पोस्‍ट की.

 

 

 

 

Advertisement
Advertisement