दुनियाभर में खूब सराही जाने वाली टीवी सीरीज गेम ऑफ थ्रोन्स के प्रति अक्सर लोग अपने लगाव दर्शाते रहते हैं. कई सेलिब्रेटिज इस सीरीज को लेकर अपना फैन मोमेंट शो करने से खुद को रोक नहीं पाते हैं. अब बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने एक फोटो पोस्ट किया है जिसमें वे गेम ऑफ थ्रोन्स के एक कैरेक्टर में दिख रही हैं.
भूमि पेडनेकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शनिवार को एक फोटो पोस्ट की. इस फोटो में वे गेम ऑफ थ्रोन्स के फेमस कैरेक्टर डेनरियस टैगेरियन यानी मदर ऑफ ड्रैगन के आउटफिट में दिख रही हैं. लुक की बात करें तो मदर ऑफ ड्रैगन की तरह ही भूमि के बाल भी सफेद किए गए हैं. फोटो में उनका आउटफिट भी एकदम सीरीज में दिखाए गए कैरेक्टर की तरह है. साथ ही उन्होंने अपने हाथ में एक ड्रैगन को पकड़कर रख रहा है जो कि आग उगल रहा है.
भूमि ने क्या लिखा?
भूमि ने इस कैरेक्टर के बारे में अपने लगाव के साथ सोशल मीडिया पर लिखा है, 'मैं वही करूंगी जो क्वीन करती है. मैं राज करूंगी- डेनरियस टैगेरियन.' भूमि पेडनेकर ने इस फोटो या यू कहें पोस्टर को बनाने वाले आर्टिस्ट स्पनिल पवार को शुक्रिया कहा है. साथ ही उन्होंने ये भी लिखा है कि आप इमेजिन कीजिए की अगर गेम ऑफ थ्रोन्स में मैं मदर ऑफ ड्रैगन के रोल में होती. भूमि ने इस पोस्ट के कमेंट में ये भी कहा कि ये उन्हें बहुत अच्छा लगा.
View this post on Instagram
हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया के 6 साल पूरे, वरुण-आलिया ने शेयर किया वीडियो
सुशांत की मौत पर ऋचा चड्ढा को किया ट्रोल, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब
मदर ऑफ ड्रैगन कैरेक्टर को खूब किया जाता है पसंद
गेम ऑफ थ्रोन्स सीरीज का आखिरी सीजन पिछले साल टेलीकास्ट हुआ था. इस वेब सीरीज के 9 सीजन आए थे जो कि एचबीओ पर टेलीकास्ट होते थे. गद्दी के लिए राजाओं की लड़ाई में डेनरियस का रोल हॉलीवुड एक्टर एमिला क्लार्क ने प्ले किया था. स्टोरी लाइन के साथ उनकी एक्टिंग की भी खूब तारीफ होती है. डेनरियस धीरे-धीरे करीब सभी राज्यों में घूमते-लड़ते हुए अपने हक को हासिल करते हुए एक वक्त में क्वीन बन जाती हैं. इसी दौरान उन्हें विंटरफॉल के जॉन स्नो से प्यार हो जाता है जो कि उनके रिश्ते में होता है. इस पूरी सीरीज में एमिला का कैरेक्टर बहुत ही दमदार होता है. उनके पास तीन ड्रैगन होते हैं, जिनकी वे मां होती हैं. इसकी ताकत से वे किसी भी लड़ाई में सबसे अलग साबित होती हैं.