scorecardresearch
 

Video: सेंटा क्लॉज बने अनूप जलोटा, भजन अंदाज में गाया जिंगल बेल...

वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. भजन सम्राट बिग बॉस सीजन 11 का हिस्सा रहे थे और इस शो में वह अपनी शिष्या जसलीन मथारू के साथ रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा में रहे थे.

Advertisement
X
अनूप जलोटा
अनूप जलोटा

बिग बॉस हाउस के भीतर मोहब्बत के राग छेड़ चुके अनूप जलोटा क्रिसमस के मौके पर सेंटा क्लॉज अवतार में नजर आए हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह सेंटा क्लॉज गेटअप में हारमोनियम तबला पर 'जिंगल बेल' गाते नजर आ रहे हैं. वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. मालूम हो कि भजन सम्राट बिग बॉस सीजन 12 का हिस्सा रहे थे और इस शो में वह अपनी शिष्या जसलीन मथारू के साथ रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा में रहे थे.

मालूम हो कि अनूप इससे पहले जसलीन मथारू के लिए भी एक बार सेंटा क्लॉज बनकर नजर आ चुके हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. खबर है कि बिग बॉस 12 में जलवे बिखरेने के बाद जसलीन मथारू और भजन सम्राट अनूप जलोटा एक बार फिर साथ आने वाले हैं. दोनों एक फिल्म 'वो मेरी स्टूडेंट है' में साथ दिखेंगे. मूवी में अनुप जलोटा सिंगर बनेंगे और जसलीन उनकी स्टूडेंट.

Advertisement

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में फिल्म के बारे में बात करते हुए अनूप ने कहा, "पिछले साल, दिवाली के पहले एक धमाका किया था बिग बॉस में हिस्सा लेकर और ये फिल्म इस दिवाली से पहले का धमाका है. जसलीन के साथ मेरी इक्वेशन के बारे में लोगों के मन में बहुत सारी गलत धारणाएं हैं इस फिल्म से सब साफ हो जाएगा."

अनूप ने कहा, "मूवी में वो मेरे पास म्यूजिक सीखने आती हैं और मैं उन्हें ढंग से कपड़े पहनने के लिए कहूंगा, जैसे कि मैं एक ट्रेडिशनल म्यूजिक बैकग्राउंड से आता हूं. रियल लाइफ में भी मैं जसलीन और बाकी के स्टूडेंट से वही चीजें कहता हूं. मुझे किसी के कुछ भी पहनने से परेशानी नहीं है. लेकिन कुछ जगह कुछ निश्चित तरह की ड्रेसिंग की डिमांड होती है."

Advertisement
Advertisement