आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के वेडिंग फेस्टिविटीज की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. कपल ने 9 मार्च को पारंपरिक रीति रिवाजों से शादी की. मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में 3 दिन तक चले फंक्शन में विदेशी मेहमानों ने भी शिरकत की. शादी के अगले दिन 10 मार्च को वेडिंग पार्टी रखी गई. जिसका एक अनसीन वीडियो वायरल हो रहा है.
इसमें आकाश अंबानी और श्लोका मेहता रोमांटिक डांस कर रहे हैं. पार्टी में कपल के करीबी दोस्त और परिवारवाले शामिल हुए. वीडियो में सभी न्यूलीमैरिड कपल को किस करने के लिए कह रहे है. तभी डांस करते हुए आकाश ने श्लोका को किस किया. दोनों का ये ख़ूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर छाया है. शादी के दिन आकाश और श्लोका दूल्हा-दुल्हन के गेटअप में परफेक्ट कपल लग रहे थे.
आकाश और श्लोका की ग्रैंड वेडिंग को सालों तक याद किया जाएगा. वेन्यू को फूलों और लाइट्स से सजाया गया था. चारों तरफ का नजारा भव्य था. सोमवार को अंबानी परिवार ने ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया. जिसमें फिल्म जगत के नामी सितारे शामिल हुए. कॉमेडियन कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ ने भी वेडिंग रिसेप्शन में जाकर न्यूलीमैरिड कपल को बधाई दी.
पिछले साल से अंबानी परिवार में सेलिब्रेशन मोड जारी है. बीते साल मुकेश और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की आनंद पीरामल से शादी हुई. इसे 2018 की सबसे आलीशान शादी में शुमार किया गया. अब इस साल आकाश अंबानी शादी के बंधन में बंध गए.
Advertisement
मुकेश अंबानी के परिवार में अब सिर्फ अनंत अंबानी की शादी होनी बाकी है. अनंत का नाम उनकी खास दोस्त राधिका मर्चेंट से जोड़ा जा रहा है. अंबानी फैमिली के हर फंक्शन में राधिका को देखा जाता है. आकाश और श्लोका की शादी में भी वो अंबानी परिवार के साथ नजर आईं.