आकाश अंबानी-श्लोका मेहता की शादी साल की सबसे यादगार शादियों में गिनी जा रही है. शादी में दुनियाभर के मेहमान शामिल हुए. इसमें बॉलीवुड सितारों ने डांस परफॉर्मेंस के साथ चार चांद लगा दिए. आकाश अंबानी के संगीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें नीता अंबानी, कृष्ण भजन पर डांस करती नजर आ रही हैं.
वीडियो में पिंक कलर की डिजाइनर साड़ी में नीता अंबानी एक ग्रुप के साथ कृष्ण भजन पर क्लासिकल डांस कर रही हैं. डांस परफॉर्मेंस के साथ म्यूजिकल फाउंटेन को साथ में जोड़ा गया है. यह पूरा वीडियो भव्य शो की तरह नजर आ रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस प्रोग्राम को पूजा-अर्चना की थीम पर तैयार किया गया था.
#NitaAmbani's dance performance on #KrishnaBhajan at #AkashShlokaWedding! N Omg! This one also song by queen @shreyaghoshal!😍 queen rocks✌❤ pic.twitter.com/rhrEBPrTso
— Surma Aktar #TeamShreya (@Surma_SG) March 11, 2019
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
View this post on Instagram
आकाश और श्लोका की शादी के कई और भी वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में आकाश, श्लोका की मांग में सिंदूर भरते नजर आ रहे हैं. रस्म के बाद नीता अंबानी बहू श्लोका और बेटे आकाश अंबानी की नजर उतार रही हैं.
बता दें कि 9 मार्च को गुजराती रीति-रिवाज से आकाश और श्लोका की शादी संपन्न हुई. शादी के बाद 10 मार्च को करीबी दोस्तों को वेडिंग पार्टी दी गई. आज यानी 11 मार्च को अंबानी परिवार सेलेब्स और करीबी दोस्तों को ग्रैंड रिसेप्शन देने जा रहा है.