scorecardresearch
 

अजय देवगन के साथ एक बार फिर नजर आ सकती हैं करीना कपूर

आने वाली फिल्म 'बादशाहों' में अजय देवगन के साथ करीना कपूर नजर आ सकती हैं.

Advertisement
X

एक्टर अजय देवगन और करीना कपूर खान एक बार फिर से एक ही फिल्म में दिखाई दे सकते हैं.

अंग्रेजी अखबार 'डीएनए' की खबर के मुताबिक, करीना इन दिनों खुद के पास आई स्क्रिप्ट्स में से ज्यादा ध्यान तीन फिल्मों पर दे रहीं हैं, जिनमें से एक 'सदमा' की रीमेक, दूसरी 'राजकुमारी अमृत कौर' की बायोपिक और तीसरी अजय देवगन के साथ 'बादशाहो' है. सूत्रों के अनुसार, 'कुछ दिनों पहले जब करीना छुट्टियां मनाने 'पटौदी' हाउस जाने वाली थी, उसके पहले डायरेक्टर मिलन लुथरिया ने उनसे मुलाकात की और उनके साथ काम करने की इच्छा जताई साथ ही मिलन ने करीना से कहा की अजय देवगन भी चाहते हैं कि‍ वो फिल्म में राजस्थानी प्रिंसेस का किरदार निभाएं.

फिल्म में पहले श्रुति हासन और लीजा हेडेन को भी कास्ट किया गया था लेकिन अब पूरी कहानी बदली जा रही है जिसकी वजह से नई कास्टिंग हो रही है. करीना अपनी तीनो फिल्मों के लिए डेट और शेड्यूल तय करने में जुटी हैं. करीना जल्द बताएंगी कि इन तीनों फिल्मों में से वह पहले कौन सी फिल्म के लिए तैयार हैं.

Advertisement

करीना और अजय फिल्म 'LOC कारगिल', 'युवा' 'ओंकारा', 'गोलमाल रिटर्न्स', 'हल्ला बोल', 'गोलमाल 3', 'सत्याग्रह' और 'सिंघम रिटर्न्स' में साथ काम कर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement