scorecardresearch
 

कलयुग के रावण बने अभिषेक बच्‍चन

आ गया है कलयुग का रावण. ये रावण इतना ख़तरनाक है कि इसके चंगुल से बचना नामुमकिन है. इस खौफनाक रावण को बनाया है बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक मणिरत्नम ने. इस रावण की सूरत इतनी डरावनी है कि कोई इसको देखकर सहम जाए.

Advertisement
X

आ गया है कलयुग का रावण. ये रावण इतना ख़तरनाक है कि इसके चंगुल से बचना नामुमकिन है. इस खौफनाक रावण को बनाया है बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक मणिरत्नम ने. इस रावण की सूरत इतनी डरावनी है कि कोई इसको देखकर सहम जाए. रावण जितना ख़तरनाक है उतना ही शातिर भी.

आ गया है बॉलीवुड का खूंखार और ख़तरनाक रावण, इस चेहरे को देखते ही मन में ख़ौफ तैरने लगता है. डरावना चेहरा और दहशत पैदा करने वाली हंसी. ये है आज के ज़माने का रावण या यूं कहे कि कलयुग का रावण. बड़े पर्दे पर पहली बार इतनी डरावनी सूरत लेकर आ रहे हैं जूनियर बच्चन. फिल्‍म में अभिषेक बच्चन का चेहरा पुता हुआ है, अभिषेक अपनी हंसी से लोगों को डराने की कोशिश करेंगे.

आने वाली फिल्म में अभिषेक बच्चन एक ख़तरनाक किरदार करने जा रहे हैं. मणिरत्नम में फिल्म रावण में अभिषेक बच्चन को कुछ ऐसा किरदार मिला है कि देखने वाले दंग रह जाएं.

फिल्म गुरु के बाद मणिरत्नम ने एक बार फिर अभिषेक बच्चन को एक दमदार किरदार दिया है. फिल्म रावण में अभिषेक बच्चन का नाम है वीरा. वीरा वो ताकत है जिसके नाम से ही अच्छे अच्छे कांपने लगते हैं. फिल्म रावण में वीरा का खौफ और उसके ख़तरनाक कारनामे चप्पे चप्पे पर मशहूर होते हैं. तो अब जल्द ही सामने आने वाला है जूनियर बच्चन का सबसे घातक रूप.

Advertisement
Advertisement