scorecardresearch
 

बॉलीवुड में होगी श्रीदेवी की खूबसूरत वापसी

लगभग एक दशक तक असल जिंदगी में मां की भूमिका निभाने के बाद श्रीदेवी हवा हवाई के किरदार में लौट आई हैं.

Advertisement
X

लगभग एक दशक तक असल जिंदगी में मां की भूमिका निभाने के बाद श्रीदेवी हवा हवाई के किरदार में लौट आई हैं.

47 साल की श्री पिछली बार अजय देवगन की हल्ला बोल में बहुत ही छोटी भूमिका में नजर आई थीं. अब वे आर बाल्की की पत्नी और विज्ञापन फिल्म निर्माता गौरी शिंदे की एक अनाम फिल्म में बिल्कुल भी अंग्रेजी नहीं जानने वाली ऐसी महिला की भूमिका में हैं जो अपने कॅरियर के प्रति जुनूनी पति के साथ पटरी बिठाने के लिए मुश्किल परिस्थितियों का डट कर सामना करती है.

पति बोनी कपूर की बनाई फिल्म से परदे पर वापसी का इंतजार करते-करते लगता है कि श्री थक चुकी थीं.

Advertisement
Advertisement