scorecardresearch
 

सेक्‍सी फोटोशूट से 'किंग खान' करेंगे बादशाहत

बॉलीवुड के सुपरस्‍टार शाहरुख खान ने पहली बार एकदम धमाकेदार सेक्‍सी लुक में फोटोशूट किया है.

Advertisement
X
सेक्‍सी फोटोशूट
सेक्‍सी फोटोशूट

बॉलीवुड के सुपरस्‍टार शाहरुख खान ने पहली बार एकदम धमाकेदार सेक्‍सी लुक में फोटोशूट किया है.

शाहरुख ने हार्पर बाजार मैग्‍जीन के कवर पेज के लिए फोटो खिंचवाया है. शाहरुख पहली बार क्रेजी कर देने वाले भड़कीले लाल ड्रेस में नजर आने वाले हैं.
शाहरुख का ऐसा फोटोशूट कभी देखा है... 

हार्पर बाजार के कवर पेज के लिए फोटोशूट के लिए पहुंचे किंग खान ने मुंबई के महबूब स्‍टेडियम में इस शूटिंग को अंजाम दिया. सुपर मॉडल लिजा हेडेन और एंजेला जॉनसन ने शाहरुख के साथ शूटिंग की. शाहरुख खान के क्रेजी लम्‍हों को कैमरे में बड़ी सावधानी के साथ उतारा गया.
देखिए शाहरुख का सुपर सेक्‍सी फोटोशूट... 

फोटोशूट के लिए शाहरुख खान कुछ लेट पहुंचे, लेकिन सेट पर उनके पहुंचते ही रौनक छा गई. जवां दिलों को धड़काने के लिए शाहरुख ने लाल ड्रेस पहनी, वह भी सिर्फ हार्पर बाजार के कवर पेज के लिए.

आखिर दिवाली नजदीक है. इस मौके पर लोगों के दिलों में कैसे जगह बनाई जाती है, इसे शाहरुख से बेहतर कौन जानता है?

Advertisement
Advertisement