scorecardresearch
 

फ्रीडा पिंटो देंगी रणबीर कपूर को टक्‍कर

रणबीर कपूर को आगामी दिनों में फ्रीडा पिंटो से तगड़ी टक्कर मिलने वाली है. रणबीर की ‘रॉकस्टार’ और फ्रीडा पिंटो और हेनरी केविल अभिनीत ‘इम्‍मोर्टल्‍स’ एक ही दिन रिलीज हो रही है.

Advertisement
X
रणबीर कपूर, फ्रीडा पिंटो
रणबीर कपूर, फ्रीडा पिंटो

रणबीर कपूर को आगामी दिनों में फ्रीडा पिंटो से तगड़ी टक्कर मिलने वाली है. रणबीर की ‘रॉकस्टार’ और फ्रीडा पिंटो और हेनरी केविल अभिनीत ‘इम्‍मोर्टल्‍स’ एक ही दिन रिलीज हो रही है.

इम्तियाज अली निर्देशित ‘रॉकस्टार’ में नरगिस फाकरी भी हैं. तरसेम सिंह की ‘इम्‍मोर्टल्‍स’ भी 11 नवंबर को ही रिलीज होने वाली है. दोनों फिल्मों की विषयवस्तु बिल्कुल अलग-अलग है. ‘रॉकस्टार’ जहां आज के समय की कहानी को दर्शाएगी, वहीं ‘इम्‍मोर्टल्‍स’ ऐतिहासिक दास्तां बयान करेगी.

‘द सेल’ और ‘द फाल’ जैसी फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले सिंह भारतीय मूल के हैं. उनकी फिल्म विश्व स्तर पर रिलीज हो रही है. भारत में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलगू भाषा में प्रदर्शित होने वाली यह फिल्म 600 सिनेमाघरों में दस्तक देगी, जबकि ‘रॉकस्टार’ के दुनिया भर में 2,000 से ज्यादा प्रिंट जारी किये जाएंगे.

पिंटो की पिछली फिल्म ‘प्लानेट ऑफ द एप्स’ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायी थी और उन्हें भी नवोदित अभिनेत्री नरगिस से कड़ी टक्कर का सामना करना होगा.

Advertisement
Advertisement