scorecardresearch
 

मेकअप के बिना ज्यादा सेक्सी दिखती हूं: करदाशियां

रियलिटी शो की कलाकार किम करदाशियां का कहना है कि उन्हें अपना वास्तविक रूप बहुत पसंद आता है और वह बिना मेकअप के ज्यादा मनमोहक लगती हैं.

Advertisement
X

रियलिटी शो की कलाकार किम करदाशियां का कहना है कि उन्हें अपना वास्तविक रूप बहुत पसंद आता है और वह बिना मेकअप के ज्यादा मनमोहक लगती हैं.

‘फीमेल फर्स्ट’ की खबर के मुताबिक, उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि मैं बिना मेकअप के ज्यादा सेक्सी दिखती हूं.’ हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि ‘मेकअप मेरी जिंदगी है. मैं इसे बेहतर तरीके से समझने के लिए ब्यूटी स्कूल भीह जाती थी.’

करदाशियां को एक हमसफर की तलाश है जिसके साथ वे अपना शेष जीवन गुजार सके. रियलिटी टीवी की स्टार 29 वर्षीय करदाशियां अमेरिकी फुटबॉल खिलाड़ी रेगी बुश से मार्च में अलग हो गईं. तब से वह अकेली हैं.

करदाशियां और रेगी तीन साल तक एक साथ रहे, लेकिन फिर करदाशियाँ ने शादी के लिए जोर डाला और रेगी ने इसके लिए उन्हें उपयुक्त नहीं समझा.

Advertisement

अब किम एक ऐसा हमसफर चाहती हैं जिसके साथ शेष जीवन बिताया जा सके. वह कहती हैं ‘लंबे समय से मैं अकेली नहीं रही.  मैंने कभी नहीं सोचा कि अकेले रहूंगी. मुझे डेट सिस्टम भी पसंद नहीं है. मैं चाहती हूँ कि कोई मेरे जीवन में पति बन कर आए.’

Advertisement
Advertisement