scorecardresearch
 

हिंदी फिल्म में दिखेंगे ‘कोलावरी डी’ के धनुष

तमिल सुपरस्टार धनुष ने ‘कोलावरी डी’ की सफलता के बाद बॉलीवुड में अपने काफी प्रशंसक तैयार कर लिये है और अब उन्होंने पहली हिन्दी फिल्म भी साइन की है. ‘तनु वेडस मनु’ फेम फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय ने अपनी आने वाली फिल्म ‘रंजना’ के लिए 28 वर्षीय अभिनेता को लिया है.

Advertisement
X
तमिल सुपरस्टार धनुष
तमिल सुपरस्टार धनुष

तमिल सुपरस्टार धनुष ने ‘कोलावरी डी’ की सफलता के बाद बॉलीवुड में अपने काफी प्रशंसक तैयार कर लिये है और अब उन्होंने पहली हिन्दी फिल्म भी साइन की है. ‘तनु वेडस मनु’ फेम फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय ने अपनी आने वाली फिल्म ‘रंजना’ के लिए 28 वर्षीय अभिनेता को लिया है.

धनुष ने एक बयान में कहा कि बॉलीवुड में अपने कैरियर की शुरुआत में इस तरह की फिल्म मिलना काफी अच्छा है. आनंद की पटकथा नियमित सिनेमा से अलग है. यह उन सिनेमाओं में से एक है जो आपको एक अलग पहचान देती है.

फिल्म ‘अधुकलाम’ में शानदार भूमिका के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त करने वाले धनुष अपने तमिल फिल्म ‘3’ से ‘कोलावरी डी’ के नाम से घर-घर में पहचाने जाने लगे हैं.

राय ने बताया कि पिछले छह महीने से फिल्म रंजना में भूमिका में एक साधारण लड़के की तलाश में जब मैने धुनष को तमिल फिल्म ‘आडुकलम’ में देखा तो वह मुझे तुरंत पसंद आ गया. वह बहुत ही ईमानदार और साधारण दिखते हैं जो कि इस किरदार की मांग है.

धनुष इस फिल्म के लिए हिन्दी सिखने की योजना बना रहे हैं.

Advertisement
Advertisement