scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

घर आई नन्हीं परी, पापा बने ये है मोहब्बतें फेम करण पटेल

घर आई नन्हीं परी, पापा बने ये है मोहब्बतें फेम करण पटेल
  • 1/8
ये है मोहब्बतें फेम टीवी एक्टर करण पटेल और उनकी पत्नी टीवी एक्ट्रेस अंकिता भार्गव ने शनिवार को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक अंकिता ने शनिवार सुबह बेटी को जन्म दिया. फिलहाल, पापा बनने की खबर करण ने अब तक ऑफिश‍ियली शेयर नहीं की है.

घर आई नन्हीं परी, पापा बने ये है मोहब्बतें फेम करण पटेल
  • 2/8
रिपोर्ट की माने तो मां और बेटी दोनों ही स्वस्थ हैं. करण और अंकिता ने अंकिता की प्रेग्नेंसी की खबर ऑफिशियली अनाउंस नहीं की थी. वे किसी भी तरह का अनचाहा अटेंशन नहीं चाहते थे. हालांकि उनकी प्रेग्नेंसी की खबर आखिर बाहर आ ही गई थी.

घर आई नन्हीं परी, पापा बने ये है मोहब्बतें फेम करण पटेल
  • 3/8
गौरतलब है कि पिछले साल अंकिता का मिसकैरिज हो गया था. इस घटना के बाद से दोनों इस नए मेहमान के लिए ज्यादा सतर्क रहने लगे थे. दोनों की शादी मई 2015 में हुई थी.

Advertisement
घर आई नन्हीं परी, पापा बने ये है मोहब्बतें फेम करण पटेल
  • 4/8
वर्कफ्रंट पर करण पटेल और दिव्यांका त्रिपाठी स्टारर सीरियल ये है मोहब्बतें कुछ दिनों जल्द ही ऑफ-एयर होने वाला है. इस सीरियल ने करण को काफी फेम दिलाई.
घर आई नन्हीं परी, पापा बने ये है मोहब्बतें फेम करण पटेल
  • 5/8
वहीं उनकी पत्नी टीवी एक्ट्रेस अंकिता की बात करें तो अंकिता ने कई टीवी सीरियल्स में काम किया है. उन्होंने सजदा तेरे प्यार का, एक नई पहचान, विद्या एक किरण उम्मीद आदि में काम किया है.




घर आई नन्हीं परी, पापा बने ये है मोहब्बतें फेम करण पटेल
  • 6/8
वहीं फिल्म हम दो अंजाने, एक्शन जैक्सन और अकिरा में भी उन्होंने अहम रोल निभाए हैं.

घर आई नन्हीं परी, पापा बने ये है मोहब्बतें फेम करण पटेल
  • 7/8
फिलहाल, करण और अंकिता के पैरेंट्स बनने की खबर उनके साथ-साथ फैंस के लिए बड़ी खुशी की बात है. उम्मीद है फैंस जल्द ही उनकी बेटी की तस्वीर देख सकेंगे.
घर आई नन्हीं परी, पापा बने ये है मोहब्बतें फेम करण पटेल
  • 8/8
फोटोज: इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement