scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सारा अली खान, रिया नहीं, ये महिला है सुशांत के लिए मोस्ट डिजायरबल वुमन

सारा अली खान, रिया नहीं, ये महिला है सुशांत के लिए मोस्ट डिजायरबल वुमन
  • 1/8
इंडिया टुडे माइंडरॉक्स 2019 में बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने शिरकत की. इवेंट में सुशांत सिंह राजपूत ने रैपिड फायर राउंड में बेबाकी से सभी सवालों के जवाब दिए. सुशांत ने बताया कि उनके लिए दुनिया की मोस्ट डिजायरेबल वुमन कौन है?
सारा अली खान, रिया नहीं, ये महिला है सुशांत के लिए मोस्ट डिजायरबल वुमन
  • 2/8
सुशांत ने किसी एक्ट्रेस और अपनी गर्लफ्रेंड का नाम नहीं लिया. एक्टर ने दुनिया की मोस्ट डिजायरेबल वुमन अपनी मां को बताया.

सारा अली खान, रिया नहीं, ये महिला है सुशांत के लिए मोस्ट डिजायरबल वुमन
  • 3/8
सुशांत सिंह से जब रणबीर कपूर और रणवीर सिंह में से बेस्ट एक्टर चुनने को कहा गया. उन्होंने इस सवाल को मुश्किल बताया. आखिर में उन्होंने सीनियर एक्टर का हवाला देते हुए रणबीर कपूर का नाम लिया.
Advertisement
सारा अली खान, रिया नहीं, ये महिला है सुशांत के लिए मोस्ट डिजायरबल वुमन
  • 4/8
सुशांत सिंह राजपूत ने इवेंट में खुलासा किया कि वो सिंगल हैं. अभी उनकी शादी में देरी है. एक्टर ने कहा- जब तक शादी का मन नहीं है मत करो.
सारा अली खान, रिया नहीं, ये महिला है सुशांत के लिए मोस्ट डिजायरबल वुमन
  • 5/8
चाहे सुशांत ने खुद को सिंगल बताया लेकिन बॉलीवुड गलियारों में सुशांत सिंह राजपूत के रिया चक्रवर्ती संग अफेयर की काफी चर्चा है. दोनों को साथ में आउटिंग पर देखा गया है.
सारा अली खान, रिया नहीं, ये महिला है सुशांत के लिए मोस्ट डिजायरबल वुमन
  • 6/8
सुशांत सिंह राजपूत का एक समय कृति सेनन से भी अफेयर था. अंकिता लोखंडे से ब्रेकअप की वजह सुशांत का कृति संग रिश्ता बनना था. लेकिन ये अफेयर भी ज्यादा लंबा नहीं चल पाया.
सारा अली खान, रिया नहीं, ये महिला है सुशांत के लिए मोस्ट डिजायरबल वुमन
  • 7/8
सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान ने साथ में फिल्म केदारनाथ की है. दोनों की केमिस्ट्री को फिल्म में काफी पसंद किया गया था. उनके अफेयर की भी चर्चा रही. लेकिन सुशांत-सारा ने अफेयर को सिरे से खारिज किया.
सारा अली खान, रिया नहीं, ये महिला है सुशांत के लिए मोस्ट डिजायरबल वुमन
  • 8/8
सुशांत का एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे संग रिलेशनशिप कौन नहीं जानता. दोनों सीरियल पवित्र रिश्ता के समय नजदीक आए थे. वे शादी भी करने वाले थे. लेकिन बॉलीवुड में स्टार बनने के बाद सुशांत की अंकिता से दूरी बनने लगे. आखिर में ये रिश्ता टूट गया.
Advertisement
Advertisement