scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

शिवांगी जोशी को आज भी 'बीवी' कहकर बुलाते हैं विशाल आदित्य सिंह, ये है वजह

शिवांगी जोशी को आज भी 'बीवी' कहकर बुलाते हैं विशाल आदित्य सिंह, ये है वजह
  • 1/7
बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट रहे एक्टर विशाल आदित्य सिंह ने खुलासा किया है कि वे ये रिश्ता क्या कहलाता है ई नायरा यानी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी को बीवी कहकर बुलाते हैं.

इन दोनों एक्टर्स ने साथ में सीरियल बेगूसराय में साथ काम किया था. एक इंटरव्यू के दौरान विशाल ने कहा कि वे अभी भी शिवांगी को बीवी कहकर पुकारते हैं.
शिवांगी जोशी को आज भी 'बीवी' कहकर बुलाते हैं विशाल आदित्य सिंह, ये है वजह
  • 2/7
बेगूसराय, विशाल आदित्य सिंह और शिवांगी जोशी के करियर का पहला बड़ा प्रोजेक्ट था. इसमें दोनों का काम और केमिस्ट्री सभी को खूब पसंद आई थी. शिवांगी इस शो में विशाल की पत्नी बनी थीं.
शिवांगी जोशी को आज भी 'बीवी' कहकर बुलाते हैं विशाल आदित्य सिंह, ये है वजह
  • 3/7
विशाल ने कहा, 'मैं आज भी उन्हें बीवी कहकर पुकारता हूं. क्यूंकि वो शो में मेरी बीवी बनी थीं. हमने बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर किया है.'

विशाल ने आगे कहा, 'मेरा और शिवांगी का बॉन्ड काफी दोस्ताना है, अलग है और सहज भी है. वो मेरी अच्छी दोस्त हैं.'
Advertisement
शिवांगी जोशी को आज भी 'बीवी' कहकर बुलाते हैं विशाल आदित्य सिंह, ये है वजह
  • 4/7
विशाल ने बेगूसराय में शूटिंग के बारे में बात करते हुए बताया कि वो दिन कैसे हुआ करते थे. उन्होंने कहा, 'हम दोनों ही उस समय बहुत नए आए थे और वो उनके करियर के शुरुआती पल थे. वो हमारा पहला बड़ा प्रोजेक्ट था और हमें उसकी शूटिंग में बहुत मजा आया था.'
शिवांगी जोशी को आज भी 'बीवी' कहकर बुलाते हैं विशाल आदित्य सिंह, ये है वजह
  • 5/7
ऐसे में विशाल से पूछा गया कि क्या वे शिवांगी के साथ दोबारा काम करते नजर आएंगे? इसपर विशाल ने कहा, 'शिवांगी के साथ काम करने में बहुत सहज था. लेकिन हमेशा साथ में काम करना हमारे हाथ में नहीं है, सिर्फ समय और प्रोड्यूसर्स की इस बात का फैसला कर सकते हैं. मुझे उनके साथ काम करने में जरूर खुशी होगी.'
शिवांगी जोशी को आज भी 'बीवी' कहकर बुलाते हैं विशाल आदित्य सिंह, ये है वजह
  • 6/7
विशाल ने बताया कि कैसे शिवांगी जोशी की मां घर का बना खाना शो के सेट्स पर भेजा करती थीं. उन्होंने खाने की तारीफ भी की. साथ ही बताया कि वे शिवांगी की मां को मासी कहकर पुकारते हैं.
शिवांगी जोशी को आज भी 'बीवी' कहकर बुलाते हैं विशाल आदित्य सिंह, ये है वजह
  • 7/7
बता दें कि एक समय पर शिवांगी जोशी और विशाल आदित्य सिंह के अफेयर की चर्चा भी खूब थी.

शिवांगी जोशी अब ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में नायरा का रोल निभाती हैं और उनके को-स्टार मोहसिन खान संग उनकी केमिस्ट्री को खूब पसंद किया जाता है. कार्तिक और नायरा टीवी के सबसे पॉपुलर और सबसे ज्यादा प्यार पाने वाले कपल में से हैं.
Advertisement
Advertisement