scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

तुर्की के शो में कोहली जैसा दिखने वाला एक्टर, ये हैं स्टार्स के हमशक्ल

तुर्की के शो में कोहली जैसा दिखने वाला एक्टर, ये हैं स्टार्स के हमशक्ल
  • 1/6
हाल ही में पाकिस्तान के गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने एक ट्वीट किया था जिसमें टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का हमशक्ल एक्टर दिखाई दे रहा था. ये एक्टर तुर्की की मशहूर वेबसीरीज 'Dirilis: Ertugrul' का हिस्सा है. एक्टर का नाम है Cavit Çetin Güner. उनका जन्म इस्तांबुल में हुआ. वो 34 साल के हैं. वो कई फेमस टीवी शोज कर चुके हैं. हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब कोई सेलेब्रिटी अपने हमशक्ल से रुबरु हुआ है. इसके पहले भी कई सेलेब्स के हमशक्लों की तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं.

तुर्की के शो में कोहली जैसा दिखने वाला एक्टर, ये हैं स्टार्स के हमशक्ल
  • 2/6
अनुष्का शर्मा का फेस अमेरिका की सिंगर जूलिया माइकल्स से काफी मिलता-जुलता है. इसके अलावा अनुष्का का चेहरा बीते दौर की पॉप स्टार नाजिया हसन से भी काफी मिलता है. जूलिया और अनुष्का के बीच मुलाकात भी हो चुकी है और दोनों आपस में अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं.
तुर्की के शो में कोहली जैसा दिखने वाला एक्टर, ये हैं स्टार्स के हमशक्ल
  • 3/6
सलमान खान का ये डुप्लीकेट शख्स सलमान के लिए बॉडी डबल का काम करता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान की ज्यादातर फिल्मों में काफी स्टंट्स इस शख्स के द्वारा किए जाते हैं.
Advertisement
तुर्की के शो में कोहली जैसा दिखने वाला एक्टर, ये हैं स्टार्स के हमशक्ल
  • 4/6
बॉलीवुड के सुपरस्टार जॉन अब्राहम को उनका हमशक्ल एक मॉल में मिला जहां इस शख्स ने फोटो लेने के बाद सोशल मीडिया पर शेयर कर दी थी. ये तस्वीर शेयर होते ही वायरल होने लगी थी क्योंकि इस तस्वीर में जॉन का फैन बिल्कुल उनके जैसा लग रहा है.
तुर्की के शो में कोहली जैसा दिखने वाला एक्टर, ये हैं स्टार्स के हमशक्ल
  • 5/6
सलमान खान के भाई और प्रोड्यूसर अरबाज खान का चेहरा भी टेनिस के लेजेंडरी खिलाड़ी और कई ग्रैंड स्लैम जीत चुके रोजर फेडरर से काफी मिलता जुलता है.
तुर्की के शो में कोहली जैसा दिखने वाला एक्टर, ये हैं स्टार्स के हमशक्ल
  • 6/6
फिल्म लकी : नो टाइम फॉर लव से सलमान खान ने स्नेहा उलाल को लॉन्च किया था हालांकि स्नेहा को फिल्म में अपनी एक्टिंग से ज्यादा ऐश्वर्या राय की तरह दिखने के चलते ज्यादा सुर्खियां हासिल हुई थीं. हालांकि सलमान द्वारा लॉन्च किए जाने के बाद भी स्नेहा ने इंडस्ट्री में खास प्रदर्शन नहीं किया.
Advertisement
Advertisement