scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

रिया ने जांच में पुलिस से कहा था झूठ? महेश भट्ट संग व्हाट्सएप चैट कर रही इशारा

रिया ने जांच में पुलिस से कहा था झूठ? महेश भट्ट संग व्हाट्सएप चैट कर रही इशारा
  • 1/9
सुशांत सिंह राजपूत मामले में नया अपडेट सामने आया है. एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और डायरेक्टर महेश भट्ट की व्हाट्सएप चैट सामने आई है. चैट के सामने आने के बाद अटकलें तेज हो गई हैं कि रिया ने खुद ही सुशांत संग रिश्ता तोड़ा था. वहीं रिया और महेश भट्ट की चैट इशारा कर रही हैं कि रिया पुलिस जांच में सबकुछ साफ-साफ नहीं बता रही हैं. ऐसी चर्चा भी हो रही है कि शायद रिया पुलिस जांच में झूठ बोल रही हैं.

रिया ने जांच में पुलिस से कहा था झूठ? महेश भट्ट संग व्हाट्सएप चैट कर रही इशारा
  • 2/9
दरअसल, रिया अब तक कहती रही हैं कि सुशांत डिप्रेशन में थे. सुशांत की वजह से उन्हें भी तनाव होने लगा था. वो सुशांत को छोड़ना नहीं चाहती थी. सुशांत के कहने पर उन्होंने ऐसा किया था. इसी के साथ रिया ने सुशांत की बहन पर भी आरोप लगाए. लेकिन महेश भट्ट संग उनकी चैट कुछ और ही बात बयां कर रही है.

रिया ने जांच में पुलिस से कहा था झूठ? महेश भट्ट संग व्हाट्सएप चैट कर रही इशारा
  • 3/9
बता दें कि 8 जून को सुशांत का घर छोड़ने के बाद रिया ने महेश भट्ट को मैसेज कर लिखा था- आयशा आगे बढ़ गई है सर, भारी दिल और एक शांति के साथ. आपके साथ आखिरी बातचीत ने मेरी आंखे खोल दी थीं. आप मेरे एंजेल हैं. आप तब भी थे और आज भी हैं.

एक मैसेज में रिया ने लिखा है- आपने फिर मुझे आजाद किया है, आप मेरी जिंदगी में भगवान की तरह हैं. वहीं महेश भट्ट ने जवाब दिया- अब पीछे मुड़कर मत देखना. अपने पिता को मेरा प्यार देना. अब वो काफी खुश होंगे. 

Advertisement
रिया ने जांच में पुलिस से कहा था झूठ? महेश भट्ट संग व्हाट्सएप चैट कर रही इशारा
  • 4/9
मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीनियर एडवोकेट श्याम ने कहा था कि रिया चक्रवर्ती सुशांत को प्यार करती थीं और वे उनकी मौत के बाद से ही सदमे में हैं. सोशल मीडिया पर रिया को बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है.

रिया ने जांच में पुलिस से कहा था झूठ? महेश भट्ट संग व्हाट्सएप चैट कर रही इशारा
  • 5/9
वहीं इंडिया टुडे मैग्जीन के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में रिया के वकील ने बताया था, "सुशांत अपने परिवार को फोन कर रहा था और मुंबई से निकलने के अपने फैसलों के बारे में बता रहा था. उन्हें अपने पास आने को कह रहा था. कई दिनों तक फोन पर सुशांत के रोने के बाद उनकी बहन मीतू 8 जून 2020 को उनके पास आकर रहने के लिए राजी हो गईं.'
रिया ने जांच में पुलिस से कहा था झूठ? महेश भट्ट संग व्हाट्सएप चैट कर रही इशारा
  • 6/9
'इसी वजह से सुशांत ने कहा था कि रिया अपने परिवार के साथ रहे. रिया खुद अपनी एंग्जाइटी और पैनिक अटैक्स से परेशान थी. सुशांत की देखभाल करने के चलते स्थिति और बिगड़ गई थी. रिया अपने परिवार के पास जाना चाहती थी लेकिन वो सुशांत को छोड़ने में बिलकुल भी सहज नहीं थी."

रिया ने जांच में पुलिस से कहा था झूठ? महेश भट्ट संग व्हाट्सएप चैट कर रही इशारा
  • 7/9


इसके अलावा रिया ने सुशांत की ग्रैट‍िट्यूड लिस्ट शेयर की थी. रिया ने ये भी दावा किया कि सुशांत की निशानी और प्रॉपर्टी के नाम पर उनके पास सिर्फ एक डायरी और सिपर है. रिया के दावे के मुताबिक, डायरी में सुशांत ने रिया और रिया के परिवार के बारे में लिखा था. 
रिया ने जांच में पुलिस से कहा था झूठ? महेश भट्ट संग व्हाट्सएप चैट कर रही इशारा
  • 8/9


वहीं रिया ने सुशांत की बहन प्रियंका पर आरोप भी लगाए थे. रिया के मुताबिक, 'अप्रैल 2019 की एक रात रिया और प्रियंका एक पार्टी के लिए बाहर गए थे. प्रिंयका जिन्होंने बहुत ज्यादा शराब पी ली थी वो मर्दों और औरतों के साथ अजीब बर्ताव कर रही थीं. रिया ने इस बात पर जोर दिया कि उन्हें सुशांत के घर वापस चलना चाहिए.'
रिया ने जांच में पुलिस से कहा था झूठ? महेश भट्ट संग व्हाट्सएप चैट कर रही इशारा
  • 9/9
'रिया वापस आ गईं क्योंकि उन्हें अगले दिन शूट पर जाना था. वो सुशांत के कमरे में सोई हुई थीं जब वह अचानक जाग गईं क्योंकि उन्होंने पाया कि प्रियंका उनके बिस्तर में सो रही हैं और अजीब हरकतें कर रही हैं. रिया बहुत ज्यादा शॉक्ड थीं और उन्होंने तुरंत उन्हें कमरे से चले जाने को कहा. नतीजा ये हुआ कि रिया ही घर से चली गईं. जब बाद में रिया ने सुशांत को ऐसा करने की वजह बताई तो उनका अपनी बहन से इसी बात पर झगड़ा हो गया.'


बता दें कि रिया ने पोस्ट कर खुद को सुशांत की गर्लफ्रेंड बताया. उनका कहना है कि वो सुशांत से बहुत प्यार करती थीं. सुशांत की मौत के एक महीने बाद उन्होंने सुशांत के लिए इमोशनल पोस्ट भी की थी. यहां तक कि उन्होंने अमित शाह से सीबीआई जांच की भी मांग की थी.


Advertisement
Advertisement
Advertisement