scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सुशांत के जीजा ने ex-DCP को लिखे थे मैसेज, अंदाजा था वो गलत संगत में है

सुशांत के जीजा ने ex-DCP  को लिखे थे मैसेज, अंदाजा था वो गलत संगत में है
  • 1/8
सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने हाल ही में बताया कि उन्होंने सुशांत की कंडीशन के बारे में फरवरी में ही मुंबई पुलिस को आगाह कर दिया था. मगर मुंबई पुलिस ने इस पर कुछ नहीं किया. मुंबई पुलिस ने भी इस बारे में कह दिया कि किसी भी तरह का एक्शन लेने के लिए लिखित रूप से देना पड़ता है और उन्हें कोई लिखित कम्प्लेन नहीं मिली.
सुशांत के जीजा ने ex-DCP  को लिखे थे मैसेज, अंदाजा था वो गलत संगत में है
  • 2/8
अब सुशांत के जीजा ओपी सिंह और मुंबई आईपीएस ऑफिसर परमजीत सिंह दहिया के बीच की व्हाट्सएप चैट सामने आ गई है. पता चला है कि दोनों लोगों ने इनफॉर्मल तरीके से इस मामले पर बातचीत की थी.
सुशांत के जीजा ने ex-DCP  को लिखे थे मैसेज, अंदाजा था वो गलत संगत में है
  • 3/8
रिपोर्ट्स की मानें तो ओपी सिंह, परमजीत सिंह दहिया को जानते थे और उनसे इनफॉर्मली इस केस पर बातचीत भी कर चुके थे. सामने आया है कि सुशांत का परिवार मुंबई पुलिस से चाहता था कि वे सिद्धार्थ पिठानी के टच में रहें ताकि सुशांत से संपर्क किया जा सके. सुशांत ने फोन उठाना बंद कर दिया था और उनसे संपर्क ना हो पाने की वजह से घरवाले परेशान थे.

Advertisement
सुशांत के जीजा ने ex-DCP  को लिखे थे मैसेज, अंदाजा था वो गलत संगत में है
  • 4/8
मैसेज में लिखा था कि- हम एसएचओ से ये चाहते हैं कि वे सुशांत सिंह राजपूत के मैनेजर सिद्धार्थ पिठानी से संपर्क बना कर रखें. परमजीत सिंह दहिया से पिठानी के ड्राइवर की डिटेल्स भी लीं. इस बात की जानकारी साझा की गई थी कि सुशांत की जान को खतरा है.

सुशांत के जीजा ने ex-DCP  को लिखे थे मैसेज, अंदाजा था वो गलत संगत में है
  • 5/8
दरअसल सुशांत के जीजा जी फरवरी में मुंबई आए थे. यहीं पर उन्हें इस बात का अंदेशा हुआ की सुशांत के साथ सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. मैसेज में परमजीत सिंह दहिया से ओपी सिंह ने ये बताया कि सुशांत गलत लोगों की संगत में पड़ गए हैं और उनकी लाइफ का उनपर कोई कंट्रोल नहीं रह गया है.
सुशांत के जीजा ने ex-DCP  को लिखे थे मैसेज, अंदाजा था वो गलत संगत में है
  • 6/8
सुशांत के जीजा की उनसे व्हाट्सएप पर बात भी हुई थी. उन्होंने सुशांत को मैसेज लिखे थे. सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी ने कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं जिसमें ओपी सिंह ने सुशांत के लिए कुछ मैसेज लिखे थे. इसमें लिखा था कि- मैं चंडीगढ़ पहुंच गया. मुंबई बुलाने का न्योता देने के लिए शुक्रिया. तुम अब अपने जीवन के मालिक नहीं रह गए हो.
सुशांत के जीजा ने ex-DCP  को लिखे थे मैसेज, अंदाजा था वो गलत संगत में है
  • 7/8
अपनी परेशानियों को मेरी वाइफ से दूर रखना. इसलिए क्योंकि तुम्हारी कंपनी बुरी है. आदतें अजीब हैं. मैं तुम्हारी मदद कर सकता हूं. मैं तुम्हारे साथ हूं. मुझे बताओ कि तुम्हारी प्रॉपर्टी और अन्य सामनों की देखभाल करने वाला कौन है. तुम्हारी गर्लफ्रेंड, फैमिली या मैनेजर.

सुशांत के जीजा ने ex-DCP  को लिखे थे मैसेज, अंदाजा था वो गलत संगत में है
  • 8/8
मैसेज ये है कि मैं तुम्हें बताऊं कि इस विषय पर मेरा क्या मानना है. अगर तुम्हें ये सही नहीं लगता तो जाने दो.

बता दें कि साल 2020 से ही सुशांत के परिवारवाले उनसे संपर्क बनाने की कोशिश कर रहे थे. मगर ऐसा संभव नहीं था. मामले की तहकीकात तेज कर दी गई है. आनेवाला वक्त बताएगा कि आखिर किस वजह से सुशांत ने सुसाइड की.
Advertisement
Advertisement