scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

गणेशोत्सव के रंग में सुई धागा का प्रमोशन, यूं द‍िखे अनुष्का-वरुण

गणेशोत्सव के रंग में सुई धागा का प्रमोशन, यूं द‍िखे अनुष्का-वरुण
  • 1/6
अनुष्का शर्मा-वरुण धवन इन द‍िनों अपनी आने वाली फिल्म "सुई धागा" के प्रमोशन में व्यस्त हैं. हाल ही में प्रमोशन के लिए फिल्म की स्टार कास्ट मुंबई में आयोज‍ित गणेश उत्सव के एक इवेंट पर पहुंची.

गणेशोत्सव के रंग में सुई धागा का प्रमोशन, यूं द‍िखे अनुष्का-वरुण
  • 2/6
इवेंट में अनुष्का ब्लैक कलर के इंड‍ियल ड्रेसअप में थीं. वरुण धवन पीले रंग का कुर्ता और सफेद पजामा पहनकर पहुंचे.
गणेशोत्सव के रंग में सुई धागा का प्रमोशन, यूं द‍िखे अनुष्का-वरुण
  • 3/6
अनुष्का ने अंगरखा स्टाइल में कुर्ता और पजामा पहना था.
Advertisement
गणेशोत्सव के रंग में सुई धागा का प्रमोशन, यूं द‍िखे अनुष्का-वरुण
  • 4/6
प‍िछले द‍िनों कई र‍ियल‍िटी शो में अनुष्का वेस्टर्न अटायर में नजर आई हैं. पहली बार स्टार्स इंड‍ियन अटायर में फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे.
गणेशोत्सव के रंग में सुई धागा का प्रमोशन, यूं द‍िखे अनुष्का-वरुण
  • 5/6
बता दें कि "सुई धागा" की कहानी ममता और मौजी की है, जो ज‍िंदगी की ठोकर लगने के बाद खुद ही अपने सपनों को बुनते हैं. वरुण धवन, अनुष्का शर्मा की अदाकारी से सजी फिल्म का निर्देशन शरत कटार‍िया ने किया है. फिल्म में वरुण और अनुष्का पति-पत्नी बने हैं. 
गणेशोत्सव के रंग में सुई धागा का प्रमोशन, यूं द‍िखे अनुष्का-वरुण
  • 6/6
मनीष शर्मा ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है. अनु मल‍िक ने संगीत दिया है. यशराज बैनर तले बनी ये फिल्म एक फ्रेश स्टोरी के साथ परदे पर आ रही है. स्टोरी भी ग्रामीण पृष्ठभूमि से जुड़ी है. फिल्म इसी साल 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement