US में फैमिली वकेशन मनाने के बाद जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर अपने पापा बोनी संग देश लौट आई हैं. हाल ही में स्टार्स को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
जाह्नवी कपूर एयरपोर्ट पर कूल अंदाज में वाइट जैगिंग और वाइट टीशर्ट में नजर आईं
जाह्नवी कपूर की वाइट टीशर्ट का अंदाज फैंस को पसंद आया. इसकी कीमत करीब 21 हजार रुपये बताई जा रही है.
धड़क में सुपरहिट डेब्यू करने के बाद जाह्नवी कपूर जल्द करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म "तख्त" में नजर आएंगी.
जाह्नवी के साथ एयरपोर्ट पर नजर आईं छोटी बहन खुशी कपूर भी वाइट एंड ब्लैक लुक में दिखीं. खबरों के मुताबिक खुशी भी अपनी बहन जाह्नवी की तरह बॉलीवुड में एंट्री कर सकती हैं.