scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

फिनाले से पहले बिग बॉस छोड़ना चाहते हैं सिद्धार्थ, असीम बने वजह

फिनाले से पहले बिग बॉस छोड़ना चाहते हैं सिद्धार्थ, असीम बने वजह
  • 1/10
बिग बॉस फिनाले से पहले असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच हाईवोल्टेज झगड़ा देखने को मिल रहा है. बीते एपिसोड में दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई हुई. अपकमिंग एपिसोड में भी ये लड़ाई जारी रहेगी. सिद्धार्थ असीम से इस कदर परेशान हो गए हैं कि उन्होंने बिग बॉस से शो से निकलने की बात कह दी.

फिनाले से पहले बिग बॉस छोड़ना चाहते हैं सिद्धार्थ, असीम बने वजह
  • 2/10
सोमवार के एपिसोड में सिद्धार्थ ने एक बार फिर असीम रियाज के साथ गाली-गलौच की. दोनों में धक्का-मुक्की हुई. घरवालों ने दोनों को अलग करने की कोशिश की. लेकिन सिद्धार्थ-असीम में से कोई भी पीछे नहीं हटना चाह रहा था.
फिनाले से पहले बिग बॉस छोड़ना चाहते हैं सिद्धार्थ, असीम बने वजह
  • 3/10
इस भयंकर लड़ाई के बाद आखिरकार मामला शांत हो गया. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में फिर से सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज में झड़प होगी. हालात इतने बिगड़े कि वे घर में बतौर गेस्ट आईं हिना खान के सामने लड़ने लगे.
Advertisement
फिनाले से पहले बिग बॉस छोड़ना चाहते हैं सिद्धार्थ, असीम बने वजह
  • 4/10
अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में दिखाया गया है कि घर में एलीट क्लब के दूसरे मेंबर के लिए टास्क चल रहा है. एलीट क्लब के लिए रश्मि देसाई, माहिरा शर्मा और आरती सिंह ने दावेदारी जीती है.
फिनाले से पहले बिग बॉस छोड़ना चाहते हैं सिद्धार्थ, असीम बने वजह
  • 5/10
इस दौरान असीम रियाज सिद्धार्थ शुक्ला संग पंगे लेते दिख रहे हैं. इससे भड़कर सिद्धार्थ शुक्ला अपना आपा एक बार फिर खो देते हैं. दोनों के बीच झगड़ा होता है और बिग बॉस दोनों को कंफेशन रूम में बुलाते हैं.
फिनाले से पहले बिग बॉस छोड़ना चाहते हैं सिद्धार्थ, असीम बने वजह
  • 6/10
कंफेशन रूम में सिद्धार्थ शुक्ला शो से बाहर जाने की बात करते हैं. बिग बॉस दोनों से पूछते हैं कि वो क्या चाहते हैं? इस पर सिद्धार्थ कहते हैं वे असीम से थक चुके हैं.

फिनाले से पहले बिग बॉस छोड़ना चाहते हैं सिद्धार्थ, असीम बने वजह
  • 7/10
सिद्धार्थ असीम पर आरोप लगाते हैं कि वो उन्हें हद से आगे जाकर उकसा रहे हैं. सिद्धार्थ शुक्ला काफी परेशान नजर आते हैं. बाद में वे बिग बॉस से शो छोड़ने की बात करते हैं.
फिनाले से पहले बिग बॉस छोड़ना चाहते हैं सिद्धार्थ, असीम बने वजह
  • 8/10
सिद्धार्थ ने बिग बॉस से कहा- मैं ये शो रहा हूं अभी. असीम को शो में रहने दो. कंफेशन रूम में सिद्धार्थ शुक्ला की फ्रस्टेशन साफ देखने को मिलती है.
फिनाले से पहले बिग बॉस छोड़ना चाहते हैं सिद्धार्थ, असीम बने वजह
  • 9/10

अब बिग बॉस सिद्धार्थ के शो छोड़कर जाने की बात पर क्या फैसला लेते हैं, इसका खुलासा अपकमिंग एपिसोड में होगा.

Advertisement
फिनाले से पहले बिग बॉस छोड़ना चाहते हैं सिद्धार्थ, असीम बने वजह
  • 10/10
दूसरी तरफ, फैनक्लब पर खबर है कि हिंसा करने के जुर्म में बिग बॉस ने असीम से एलीट क्लब की सदस्यता छीन ली है.


PHOTOS: INSTAGRAM/VOOT GRAB
Advertisement
Advertisement