scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

73 किलो की श्वेता तिवारी ने कैसे घटाया वजन? पोस्ट कर बताया

73 किलो की श्वेता तिवारी ने कैसे घटाया वजन? पोस्ट कर बताया
  • 1/8
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी इन दिनों शो मेरे डैड की दुल्हन में नजर आ रही हैं. इसी के साथ वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. अब इंस्टाग्राम पर श्वेता तिवारी ने अपनी ट्रांसफर्मेंशन जर्नी के बारे में एक पोस्ट किया है.
73 किलो की श्वेता तिवारी ने कैसे घटाया वजन? पोस्ट कर बताया
  • 2/8
श्वेता ने लिखा- 'एक सवाल जो मुझे बार-बार पूछा जाता है कि मैंने अपनी डिलिवरी के बाद वजन कम करना कैसे शुरू कर दिया है. मैं 73 किलोग्राम की थी. और Hum Tum and Them शुरू करने से पहले अपने कैरेक्टर में फिट होने के लिए उस वजन को कम करने की सख्त आवश्यकता थी. मैं अपने न्यू बॉर्न बेबी के साथ बहुत बिजी थी. तब वास्तव में एक्सरसाइज करना मेरे लिए जरूरी था.'

73 किलो की श्वेता तिवारी ने कैसे घटाया वजन? पोस्ट कर बताया
  • 3/8
'इसलिए, मैं ईमानदारी से कहूं तो उस वक्त केवल एक चीज जिसने मुझे 10 किलोग्राम वजन कम करने में मदद की तो वो थी @kskadakia की डायट.'
Advertisement
73 किलो की श्वेता तिवारी ने कैसे घटाया वजन? पोस्ट कर बताया
  • 4/8
आगे श्वेता ने लिखा- 'शुरू में मैंने @kskadakia की डायट की वजह से 10 किलो कम किया. मैं वास्तव में भाग्यशाली हूं कि मैंने उसे उस वक्त पाया जब मुझे उसकी बहुत जरुरत थी.'

73 किलो की श्वेता तिवारी ने कैसे घटाया वजन? पोस्ट कर बताया
  • 5/8
'मेरे लिए कुल मिलाकर ये बहुत फायदेमंद है और अभी भी ये बहुत मजेदार है. मुझे मेरे खाने से कभी ऊब नहीं होती, और हमेशा मैं अगली मील के इंतजार में होती हूं. नहीं नहीं! यह एक प्रमोशनल पोस्ट नहीं है! ये उन सभी सवालों का जवाब है जो मुझसे डेली पूछे जाते हैं.'
73 किलो की श्वेता तिवारी ने कैसे घटाया वजन? पोस्ट कर बताया
  • 6/8
बता दें कि श्वेता तिवारी अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से काफी चर्चा में रह चुकी हैं. पति अभिनव कोहली संग उनकी लड़ाई पुलिस तक पहुंच गई थी.

73 किलो की श्वेता तिवारी ने कैसे घटाया वजन? पोस्ट कर बताया
  • 7/8
एक इंटरव्यू में श्वेता ने अभिनव से अलग होकर मूव ऑन होने की बात की थी.  साथ ही उन्होंने कहा था कि वो अपने बच्चों संग खुश हैं.
73 किलो की श्वेता तिवारी ने कैसे घटाया वजन? पोस्ट कर बताया
  • 8/8
फोटोज- इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement