scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

शहनाज गिल पर था शादी का दबाव? बताई पेरेंट्स से अलग रहने की वजह

शहनाज गिल पर था शादी का दबाव? बताई पेरेंट्स से अलग रहने की वजह
  • 1/8
बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शहनाज गिल शो की स्ट्रॉन्ग प्लेयर हैं. उन्होंने शुरुआत से लेकर अब तक हर बार किसी ना किसी वजह से सुर्ख‍ियां बटोरी हैं. हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ हुई लड़ाई में सिद्धार्थ ने शहनाज को काफी कुछ कहा. उन्होंने ये भी कहा कि शहनाज अपने मां-बाप की नहीं हुई तो किसी की भी नहीं होगी. यह सुनकर शहनाज रोईं भी. बाद में शहनाज ने परिवार से अलग रहने की वजह का खुलासा किया.


शहनाज गिल पर था शादी का दबाव? बताई पेरेंट्स से अलग रहने की वजह
  • 2/8
शहनाज ने परिवार से अलग रहने की बात विशाल आदित्य सिंह, रश्म‍ि देसाई और असीम रियाज को बताई. इस दौरान उन्होंने अपनी फैमिली की कई बातों का खुलासा किया.

शहनाज गिल पर था शादी का दबाव? बताई पेरेंट्स से अलग रहने की वजह
  • 3/8
विशाल ने शहनाज से जब पूछा कि क्या उनके परिवार ने उनपर कभी शादी का दबाव डाला है? इसपर शहनाज ने कहा कि हां उनकी फैमिली उनपर शादी के लिए दबाव डालती रहती है.

Advertisement
शहनाज गिल पर था शादी का दबाव? बताई पेरेंट्स से अलग रहने की वजह
  • 4/8
परिवारवालों के इस दबाव के बावजूद शहनाज अपने फैसले पर अड़ी रही और एक्ट‍िंग में अपने करियर की शुरुआत की. इस प्रोफेशन में आने के बाद लेट शूट्स, लेट रैप अप्स की वजह से वे कई बार देर से घर लौटती थीं. उनके देर से घर लौटने के कारण फैमिली में क्लैश होने लगा था.

शहनाज गिल पर था शादी का दबाव? बताई पेरेंट्स से अलग रहने की वजह
  • 5/8
शहनाज के काम को देखकर उनके घरवाले उनपर काम छोड़कर शादी का दबाव डालने लगे थे. शहनाज ने यह भी बताया कि जब भी चंडीगढ़ में शूट‍िंग होती थी तो उन्हें ड्रॉप करने या पिक करने वाला कोई नहीं होता था.

शहनाज गिल पर था शादी का दबाव? बताई पेरेंट्स से अलग रहने की वजह
  • 6/8
शहनाज ने कहा कि वे ससुराल वालों की जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार नहीं थीं. इसलिए उन्होंने घर छोड़ा और उनसे अलग हो गईं. लेकिन धीरे-धीरे जब शहनाज का नाम होने लगा तो उनके घरवालों ने शहनाज से वापस रिश्ते जोड़ लिए. अब उनके बीच कोई मन मुटाव नहीं है.

शहनाज गिल पर था शादी का दबाव? बताई पेरेंट्स से अलग रहने की वजह
  • 7/8
शो में इन दिनों सिद्धार्थ और शहनाज की लड़ाई चल रही है. सिडनाज के अलग होने से फैंस काफी निराश हैं.
शहनाज गिल पर था शादी का दबाव? बताई पेरेंट्स से अलग रहने की वजह
  • 8/8
बता दें शहनाज गिल आज यानी 27 जनवरी पैदा हुई थीं. देखना होगा बिग बॉस हाउस में कैसे उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया जाता है.


फोटोज: इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement