scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

क्यों BB फिनाले में शहनाज ने नहीं लिया था 10 लाख का बैग? किया खुलासा

क्यों BB फिनाले में शहनाज ने नहीं लिया था 10 लाख का बैग? किया खुलासा
  • 1/8
बिग बॉस 13 में शहनाज गिल ने अपनी क्यूट अदाओं से लोगों का दिल जीता. चाहे शहनाज शो नहीं जीत पाईं लेकिन उन्होंने लोगों के दिलों में छाप जरूर छोड़ी. अब एक इंटरव्यू में शहनाज गिल ने बताया कि क्यों उन्होंने फिनाले के दिन 10 लाख का बैग नहीं लिया.
क्यों BB फिनाले में शहनाज ने नहीं लिया था 10 लाख का बैग? किया खुलासा
  • 2/8
स्पॉटबॉय से बातचीत में शहनाज गिल ने कहा- मुझे 10 लाख का कोई लालच नहीं था. मैं पैसों की लालची नहीं हूं. मैं आखिर तक गेम में बने रहना चाहती थी.
क्यों BB फिनाले में शहनाज ने नहीं लिया था 10 लाख का बैग? किया खुलासा
  • 3/8
''देखो लोगों ने मुझे कितना प्यार दिया. मेरे लिए उन्होंने वोट किए. अगर मैं अपना सफर बीच में ही छोड़कर चली जाती तो शायद लोग मुझसे नाराज हो जाते.''

Advertisement
क्यों BB फिनाले में शहनाज ने नहीं लिया था 10 लाख का बैग? किया खुलासा
  • 4/8
बता दें, फिनाले वाले दिन रश्मि देसाई, आरती सिंह, शहनाज गिल, सिद्धार्थ शुक्ला, पारस छाबड़ा, आसिम रियाज को बिग बॉस ने 10 लाख का सूटकेस ऑफर किया था. सभी में से पारस ने ये बैग लेने का फैसला किया था.

क्यों BB फिनाले में शहनाज ने नहीं लिया था 10 लाख का बैग? किया खुलासा
  • 5/8

शहनाज ने बताया कि वे जानती थी सिद्धार्थ शुक्ला ही शो जीतेंगे. एक्ट्रेस ने कहा- सिद्धार्थ का नफरत हो या प्यार, उसकी हर चीज दिखती थी. हम लोग पीछे भी उसकी ही बातें करते थे.

क्यों BB फिनाले में शहनाज ने नहीं लिया था 10 लाख का बैग? किया खुलासा
  • 6/8
शहनाज ने बताया कि उन्हें उम्मीद थी कि वे फर्स्ट रनरअप तो रहेंगी. उन्होंने कहा- स्टेज पर आसिम को सिद्धार्थ के साथ देखकर मुझे अच्छा नहीं लगा.  उनका कोई मेल नहीं था. अगर मैं आसिम की जगह खड़ी होती तो अच्छा लगता.  हाथ शायद सिड का ही उठता लेकिन मजा आता.

क्यों BB फिनाले में शहनाज ने नहीं लिया था 10 लाख का बैग? किया खुलासा
  • 7/8
सलमान खान संग अपनी इक्वेशन पर भी शहनाज गिल ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि सलमान खान ने उन्हें हमेशा सलाह दी है, मदद की है.  साथ ही शहनाज ने ये भी कबूला कि सलमान खान ने उन्हें ढेर सारी अटेंशन दी है.
क्यों BB फिनाले में शहनाज ने नहीं लिया था 10 लाख का बैग? किया खुलासा
  • 8/8
बता दें, बिग बॉस खत्म होने के बाद शहनाज गिल ने स्वयंवर शो मुझसे शादी करोगे किया था. अब शो खत्म हो चुका है. शो में शहनाज को कोई भी लड़का पसंद नहीं आया. पूरे शो के दौरान वे सिद्धार्थ शुक्ला को ही याद करती दिखीं.

PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement