scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

एयरपोर्ट पर अबराम को गोद में लेकर क्यों दौड़े शाहरुख खान

एयरपोर्ट पर अबराम को गोद में लेकर क्यों दौड़े शाहरुख खान
  • 1/9
शाहरुख खान को हमने यूं तो कई बार छोटे बेटे अबराम पर प्यार बरसाते देखा है. लेकिन ये लेटेस्ट फोटोज देखने के बाद तो कोई भी समझ जाएगा कि शाहरुख अबराम को लेकर कितने अलर्ट रहते हैं.
एयरपोर्ट पर अबराम को गोद में लेकर क्यों दौड़े शाहरुख खान
  • 2/9
दरअसल शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म जब हैरी मेट सेजल के प्रमोशन के लिए अबू धाबी गए थे. वहां से वापसी के समय वह एयरपोर्ट पर नजर आए.
एयरपोर्ट पर अबराम को गोद में लेकर क्यों दौड़े शाहरुख खान
  • 3/9
उनकी गोद में अबराम भी था जो आराम से सो रहा था. एयरपोर्ट पर बाहर आते ही जैसे शाहरुख ने मीडिया को कैमरों के साथ देखा, वैसे ही उन्होंने कार की ओर दौड़ लगा दी.
Advertisement
एयरपोर्ट पर अबराम को गोद में लेकर क्यों दौड़े शाहरुख खान
  • 4/9
अक्सर कैमरों को देखकर अबराम के साथ पोज करने वाले स्टार को इस तरह देखना वाकई हैरान करने वाला था.
एयरपोर्ट पर अबराम को गोद में लेकर क्यों दौड़े शाहरुख खान
  • 5/9
शायद शाहरुख ने ऐसा इसलिए किया ताकि अबराम की नींद खराब न हो. आखि‍र हर पेरेंट ये चाहेगा कि बच्चे के आराम के समय पर कोई उसे डिस्टर्ब न करे.
एयरपोर्ट पर अबराम को गोद में लेकर क्यों दौड़े शाहरुख खान
  • 6/9
बता दें कि अबराम की ही तरह उसकी दीदी सुहाना भी काफी मीडिया की नजरों में रहती है. ट्यूबलाइट की स्क्रीनिंग के दौरान सुहाना काफी परेशान हो गई थी.
एयरपोर्ट पर अबराम को गोद में लेकर क्यों दौड़े शाहरुख खान
  • 7/9
इसी पर ईद में अपने संदेश में शाहरुख ने गुजारिश की थी कि उनके बच्चों को परेशान न किया जाए.
एयरपोर्ट पर अबराम को गोद में लेकर क्यों दौड़े शाहरुख खान
  • 8/9
वैसे जब हैरी मेट सेजल के इस प्रमोशन शेड्यूल में अनुष्का शर्मा भी शाहरुख और अबराम के साथ थीं.
एयरपोर्ट पर अबराम को गोद में लेकर क्यों दौड़े शाहरुख खान
  • 9/9
जब हैरी मेट सेजल ऐसी तीसरी फिल्म है जिसमें अनुष्का शर्मा और शाहरुख खान एक साथ नजर आ रहे हैं. Pics: Yogen Shah
Advertisement
Advertisement
Advertisement