शाहरूख खान ने शुक्रवार को अपना 47वां जन्मदिन मनाया. अपने घर की छत से फैन्स का अभिवादन करते शाहरूख.
अपने जन्मदिन के मौके पर फैन्स के साथ केक काटते शाहरूख.
उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए 'मन्नत' के बाहर फैन्स का तांता लग गया.
जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए फैन्स का शुक्रिया अदा करते शाहरूख.
शाहरूख हर साल जन्मदिन के दिन घर से फैन्स की शुभकामनाएं स्वीरकार करते हैं और उन्ासे मिलने अपने घर की छत पर निकलते हैं.
बॉलीवुड की कई जानी मानी हस्तियां शाहरूख को मुबारकबाद देने उनके घर पहुंची.
अपने फैन के हाथों से जन्मदिन का केक खाते शाहरूख खान.
देर रात से सुबह होने तक शाहरूख के दोस्तों के 'मन्नत' पहुंचने का सिलसिला चला.
उनके दोस्तों में फराह खान, करण जौहर, अभिषेक-ऐश्वर्या उन्हें मुबारकबाद देने मन्नत पहुंचे.
यह शाहरूख का 47वां जन्मदिन था.
फैन्स का अभिवादन करते शाहरूख
उन्हें जन्मदिन की बधाई देने के लिए फैन्स ने उनके घर के बाहर पूरा रास्ता जाम कर दिया.
फैन्स उन्हें जन्मदिन की बधाई देने के लिए पोस्टर बनाकर लेकर आए थे.
अपने चहेते सितारे की एक झलक पाने के लिए फैन्स घंटों मन्नत के बाहर खड़े रहे.
शाहरूख के करीबी दोस्तों ने देर रात ही उनसे मुलाकात की और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.