बीते दिनों शाहरुख खान ने मुंबई की सड़कों पर उठाया साइक्लिंग का मजा.
इसे शाहरुख की फिल्म 'डॉन 2' के प्रमोशन से जोड़कर देखा जा रहा है.
शाहरुख खान अपनी बिटिया के साथ साइकिल चलाते हुए पहुंच गए महबूब स्टूडियो.
ऐसा लगा जैसे शाहरुख खान ने बॉक्स ऑफिस पर फिल्म हिट होने के बाद अपना वजन कम करने का फैसला किया हो.
किंग खान 5 दिसंबर की शाम बांद्रा के महबूब स्टूडियो साइकिल चलाते हुए गए.
किंग खान एक एड फिल्म की शूटिंग के लिए आए थे.
बताया जाता है कि खाली समय में शाहरुख अपने बेटे आर्यन के साथ स्टूडियो के आसपास का राउंड घूम लेते हैं.
शाहरुख खान अपनी बिटिया के साथ साइकिल चलाते हुए पहुंच गए महबूब स्टूडियो.
उम्मीद है कि किंग खान डॉन 2 से सफलता के नए आयाम गढ़ेंगे.