scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

रितिक को नहीं पता, उनके साथ खड़ी ये एक्ट्रेस कौन हैं?

रितिक को नहीं पता, उनके साथ खड़ी ये एक्ट्रेस कौन हैं?
  • 1/6
बॉलीवुड के स्टार हीरो रितिक रोशन को अपना दोस्त और मेंटर बता कर खबरों में छाईं एक्ट्रेस पोलिश स्पेनिश एक्ट्रेस और मॉडल एंजेला क्रिसलिनजकी को रितिक ने भले ही पहचानने से मना कर दिया हो लेकिन एंजेला के अकाउंट में उनकी फोटो तो कुछ और ही सच बता रही हैं...

आइए जानें, कौन हैं एंजेला क्रिसलिनजकी और वो क्यों रितिक को अपना दोस्त बता रही हैं...
रितिक को नहीं पता, उनके साथ खड़ी ये एक्ट्रेस कौन हैं?
  • 2/6
एंजेला के माता-पिता का स्‍पेन और पोलैंड से संबंध है. डीएनए को दिए अपने इंटरव्‍यू में एंजेला ने कहा कि जब मैंने रि‍तिक को बताया कि मैं हाफ स्‍पेनिश हूं तो उन्‍हें स्‍पेन की याद आ गई. वह बहुत ही सपोर्टिव हैं और उन्‍होंने मुझे एक्टिंग टिप्‍स भी दिए हैं.
रितिक को नहीं पता, उनके साथ खड़ी ये एक्ट्रेस कौन हैं?
  • 3/6
एंजेला बॉलीवुड एक्टर र‍ितिक रोशन के साथ दो एड फिल्मस में काम कर चुकी हैं और वह सोशल मीडिया पर काफी एक्ट‍िव रहती है. 
Advertisement
रितिक को नहीं पता, उनके साथ खड़ी ये एक्ट्रेस कौन हैं?
  • 4/6
बता दें कि एंजेला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रितिक के साथ कई तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किए हैं.
रितिक को नहीं पता, उनके साथ खड़ी ये एक्ट्रेस कौन हैं?
  • 5/6
एंजेला क्रिसलिनजकी एक साउथ इंडियन एक्‍ट्रेस हैं और वह जल्‍द ही पुरी जगन्‍नाथ की आने वाली फिल्‍म 'रोग' में नजर आने वाली हैं.
रितिक को नहीं पता, उनके साथ खड़ी ये एक्ट्रेस कौन हैं?
  • 6/6
एंजेला ने कई बॉलीवुड स्टार्स के साथ भी अपनी कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
Advertisement
Advertisement