हरियाणा की डांसर और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सपना चौधरी इन दिनों कोरोन वायरस का सामना स्टाइल कर रही हैं. सपना ने नया फोटोशूट करवाया है, जिसमें उन्होंने बहुत खूबसूरत फेस मास्क लगाया हुआ है.
कोरोना का खतरा देशभर में मंडरा रहा है. ऐसे में सपना चौधरी मास्क लागाकर फोटोशूट करवा रही हैं. उन्होंने एक ब्लैक कलर के सुन्दर मस्त को पहनकर फोटोशूट
करवाया है. मास्क पर अलग-अलग मोतियों से कढ़ाई हुई है, जो इसे काफी फैशनेबल बना रही हैं.
Photo Source: Himanshu Babbar Photography/Sapna Choudhary Officical Instagram
ब्लैक मास्क के साथ सपना ने ब्लैक कलर की खूबसूरत थाई हाई स्लिट ड्रेस को पहना है. साथ ही उन्होंने मास्क की कढ़ाई को मैच करते हुए ग्रीन लेंस भी लगाई हैं.
Photo Source: Himanshu Babbar Photography/Sapna Choudhary Officical Instagram
सपना के इस फोटोशूट की खूब तारीफ हो रही है. लोग कमेंट करके सपना चौधरी को क्यूट और सेक्सी और खूबसूरत बता रहे हैं.
बता दें कि सपना चौधरी अपने लुक्स, ऑउटफिट्स को लेकर चर्चा में रहती हैं. इसके साथ ही लोगों को उनके गाने भी खूब पसंद आते हैं.
सपने के गाने तू चीज लाजवाब, गजबन, हट जा ताऊ संग अन्य जनता के बीच हिट रहे हैं. लोग उनके गानों पर खूब झूमते हैं.
Photo Source: Sapna Choudhary Officical Instagram