scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

संजीदा के आमिर से अलग होने की खबरें, बेटी संग मां के घर रह रहीं एक्ट्रेस

संजीदा के आमिर से अलग होने की खबरें, बेटी संग मां के घर रह रहीं एक्ट्रेस
  • 1/8
पिछले कुछ दिनों से टीवी कपल संजीदा शेख और आमिर अली अपने रिलेशनशिप में चल रहे मनमुटाव को लेकर सुर्खियों में थे. दोनों के अलग होने की खबर आई थी. इसके बाद ताजा रिपोर्ट में ये सुनने को आया कि है कपल को चार महीने की बेटी है. अब इस खबर पर एक और खुलासा सामने आया है.
संजीदा के आमिर से अलग होने की खबरें, बेटी संग मां के घर रह रहीं एक्ट्रेस
  • 2/8
दरअसल दोनों के रिश्ते में दरार आ गई है और बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ने अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला लिया है. दोनों अलग-अलग रहने लगे हैं.
संजीदा के आमिर से अलग होने की खबरें, बेटी संग मां के घर रह रहीं एक्ट्रेस
  • 3/8
रिपोर्ट्स की मानें तो संजीदा शेख 4 महीने की बेटी के साथ पैरेंट्स के पास चली गई हैं और वहीं रह रही हैं.
Advertisement
संजीदा के आमिर से अलग होने की खबरें, बेटी संग मां के घर रह रहीं एक्ट्रेस
  • 4/8
दोनों के एक करीबी दोस्त कपल के अलगाव के बारे में बात करते हुए कहा- हां, बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट सही है. कपल को 3-4 महीने की एक बेटी है. ये सेरोगेसी से हुई है.
संजीदा के आमिर से अलग होने की खबरें, बेटी संग मां के घर रह रहीं एक्ट्रेस
  • 5/8
दोस्त ने कहा कि संजीदा अपनी बेटी के साथ मां के घर चली गई हैं. वहीं आमिर अपने लोखंडवाला स्थित घर में रह रहे हैं जहां वे शादी के बाद संजीदा के साथ रहा करते थे.
संजीदा के आमिर से अलग होने की खबरें, बेटी संग मां के घर रह रहीं एक्ट्रेस
  • 6/8
जबकि कपल के एक और कॉमन फ्रेंड ने कहा- मैं वाकई में इसके बारे में बात नहीं करना चाहता. हो सकता हो उनके बीच मनमुटाव चल रहा हो, मगर मैं चाहता हूं कि दोनों वापस फिर से एक हो जाएं.
संजीदा के आमिर से अलग होने की खबरें, बेटी संग मां के घर रह रहीं एक्ट्रेस
  • 7/8
बता दें संजीदा शेख और आमिर अली ने कई सीरियल्स में एक साथ काम किया है. लोगों को उनकी ऑन-स्क्रीन जोड़ी बहुत पसंद थी. कुछ समय डेट करने के बाद दोनों ने साल 2012 में शादी कर ली थी.
संजीदा के आमिर से अलग होने की खबरें, बेटी संग मां के घर रह रहीं एक्ट्रेस
  • 8/8
संजीदा और आमिर नच बलिए 2007 का भी हिस्सा रह चुके हैं. शो में दोनों के डांस परफॉमेंस जबरदस्त रहे और आखिरकार दोनों विनर घोषित हुए.

फोटोज- इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement