scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बिना जश्न के सलमान की स्पेशल ईद, हजारों पर‍िवार में बांटे दूध-घी-सेवइयां

बिना जश्न के सलमान की स्पेशल ईद, हजारों पर‍िवार में बांटे दूध-घी-सेवइयां
  • 1/8
वैसे तो लॉकडाउन के कारण इस बार ईद का जश्न कहीं नजर नहीं आया, लेकिन भाई जान सलमान खान की ईद फिर भी सबसे खास रही. इस ईद पर सलमान ने पांच हजार पर‍िवारों में खाने के पैकेट बांटे. यही वजह है कि जश्न का माहौल ना होते हुए भी सलमान की ईद चर्चा में है.

बिना जश्न के सलमान की स्पेशल ईद, हजारों पर‍िवार में बांटे दूध-घी-सेवइयां
  • 2/8
सलमान ने लॉकडाउन में अपने कैंपेन 'बीईंग हैंगरी' चलाया है जो लोगों तक खाना पहुंचा रही है. ईद पर भी बीईंग हैंगरी के तहत लोगों तक स्पेशल फूड पैकेट्स भ‍िजवाए गए.

(Photo: Twitter)

बिना जश्न के सलमान की स्पेशल ईद, हजारों पर‍िवार में बांटे दूध-घी-सेवइयां
  • 3/8
बता दें इन पैकेट्स में ईद की सबसे खास ड‍िश सेवई के लिए दूध, घी, सेवई और सूखे मेवे पैक किए गए. ईद इससे बड़ी ईदी और क्या हो सकती है.


(Photo: Twitter)
Advertisement
बिना जश्न के सलमान की स्पेशल ईद, हजारों पर‍िवार में बांटे दूध-घी-सेवइयां
  • 4/8
युवा सेना के कमिटी मेंबर ने सोशल मीड‍िया पर फोटोज भी शेयर किए हैं. इनमें फूड पैकेजिंग में लगे वॉलंट‍ियर्स देखे जा सकते हैं. सभी वॉलंट‍ियर्स मास्क पहने हुए हैं. हजारों की तादाद में इन पैकेट्स को सप्लाई किया गया है. ईद जैसे त्यौहार पर इससे बड़ा तोहफा और क्या होगा सलमान का.

(Photo: Twitter)

बिना जश्न के सलमान की स्पेशल ईद, हजारों पर‍िवार में बांटे दूध-घी-सेवइयां
  • 5/8
मालूम हो कि सलमान इससे पहले भी कोरोना के ख‍िलाफ जंग में अपनी दर‍ियाद‍िली दिखा चुके हैं. उन्होंने कई मजदूरों और क्रू मेंबर्स के खाते में सीधे पैसे डलवाए हैं.

(Photo: Yogen Shah)


बिना जश्न के सलमान की स्पेशल ईद, हजारों पर‍िवार में बांटे दूध-घी-सेवइयां
  • 6/8
बता दें हर साल ईद पर दर्शकों और फैंस के लिए सलमान फिल्म लेकर आते हैं. इस बार भी सलमान की फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई आने वाली थी, लेक‍िन कोरोना और लॉकडाउन के चलते इसे पोस्टपोन कर दिया गया. इसके बावजूद सलमान ने हार नहीं मानी.

(Photo: Yogen Shah)

बिना जश्न के सलमान की स्पेशल ईद, हजारों पर‍िवार में बांटे दूध-घी-सेवइयां
  • 7/8
उन्होंने ईद पर अपनी सोलो सॉन्ग 'हिंदू मुस्ल‍िम भाई भाई' रिलीज की. इस गाने के जर‍िए उन्होंने सांप्रदाय‍िक सौहार्द और सद्भावना का संदेश दिया है. गाने की शूट‍िंग उनके पनवेल स्थ‍ित फार्महाउस में हुई.

बिना जश्न के सलमान की स्पेशल ईद, हजारों पर‍िवार में बांटे दूध-घी-सेवइयां
  • 8/8
इससे पहले भी सलमान ने जैकलीन फर्नांड‍िस संग मिलकर एक रोमंट‍िक  वीड‍ियो लॉन्च किया था. वीड‍ियो का नाम है 'तेरे बिना'. उनके फार्महाउस में शूट इस वीड‍ियो को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. 

(Photo: Instagram)

Advertisement
Advertisement