scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

TV पर हुई फजीहत, BB13 में इन सेलेब्स को पड़ी सलमान से डांट

नेशनल TV पर हुई फजीहत, BB13 में इन सेलेब्स को पड़ी सलमान से डांट
  • 1/10
बिग बॉस में होस्ट सलमान खान ने कई बार आपा खोया है. कंटेस्टेंट्स की हरकतों से नाराज होकर सलमान खान ने उन्हें लताड़ लगाई है. सीजन 13 में सभी कंटेस्टेंट्स सेलेब्स थे इसलिए लगा था कि इस बार सलमान के लिए होस्टिंग काफी आसान रहेगी.

मगर ऐसा नहीं हुआ. सीजन 13 में सलमान कई बार गुस्सा हुए. बिग बॉस 13 में कई सेलेब्स ने सलमान को एग्रेसिव होने पर मजबूर किया. नतीजतन सलमान की डांट खाकर सेलेब्स को नेशनल टेलीविजन पर शर्मिंदा होना पड़ा. जानते हैं ऐसे ही BB13 कंटेस्टेंट्स के बारे में.
नेशनल TV पर हुई फजीहत, BB13 में इन सेलेब्स को पड़ी सलमान से डांट
  • 2/10
एंग्रीमैन सिद्धार्थ शुक्ला को सलमान खान ने एक ही वजह से फटकार लगाई. वो है एग्रेशन. सिद्धार्थ एक मंझे हुए खिलाड़ी हैं लेकिन गुस्से में वे अपनी हदें पार कर देते हैं. अपनी जुबान और एक्शन पर सिद्धार्थ का बस नहीं चलता. सीजन 13 में सलमान ने कई बार सिद्धार्थ को अपने टेंपर पर काबू पाने को कहा.
नेशनल TV पर हुई फजीहत, BB13 में इन सेलेब्स को पड़ी सलमान से डांट
  • 3/10
सलमान खान पारस के बदतमीजी भरे रवैये पर भड़के हैं. गर्लफ्रेंड अकांक्षा पुरी संग पारस के पेचीदा रिश्ते को लेकर सलमान ने उनकी क्लास लगाई. सलमान का आरोप था कि पारस माहिरा को गेम के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं और अकांक्षा को शो में बार-बार नीचा दिखा रहे हैं.
Advertisement
नेशनल TV पर हुई फजीहत, BB13 में इन सेलेब्स को पड़ी सलमान से डांट
  • 4/10
एग्रेशन और बदतमीजी करने पर सलमान खान कई बार आसिम रियाज पर भड़के हैं. इसके अलावा बीते दिनों हिमांशी के जबरन पीछे पड़ने और अपने बाहर के रिलेशनशिप को क्लियर ना करने पर सलमान ने असीम की क्लास लगाई थी.
नेशनल TV पर हुई फजीहत, BB13 में इन सेलेब्स को पड़ी सलमान से डांट
  • 5/10
रश्मि देसाई पिछले दिनों सिद्धार्थ शुक्ला के ऐसी लड़की कमेंट पर भड़की थीं. उन्होंने सलमान खान के सामने सिद्धार्थ से बार-बार पूछा कि कैसी लड़की हूं मैं? रश्मि के खुद का मजाक बनवाने पर सलमान ने उनको लताड़ लगाई थी.
नेशनल TV पर हुई फजीहत, BB13 में इन सेलेब्स को पड़ी सलमान से डांट
  • 6/10
शहनाज गिल ने एक एपिसोड में सलमान खान के सामने बदतमीजी की थी. शहनाज का ये रवैया सलमान को बिल्कुल पंसद नहीं आया था. दबंग खान का गुस्सा यहां तक भड़का कि उन्होंने बिग बॉस से शहनाज को बाहर निकालने को कह दिया था.
नेशनल TV पर हुई फजीहत, BB13 में इन सेलेब्स को पड़ी सलमान से डांट
  • 7/10
विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली ने शो में कई बार सलमान से डांट खाई. इसकी वजह उनका बिगड़ा रिश्ता बना. दोनों ने एक-दूसरे पर हिंसा की. किसी ने चप्पल, फ्राई पैन मारा तो किसी ने पानी फेंका. सलमान ने हिंसक होने पर मधुरिमा को बेघर किया था. विशाल को मधुरिमा संग बदतमीजी करने पर डांटा था.
नेशनल TV पर हुई फजीहत, BB13 में इन सेलेब्स को पड़ी सलमान से डांट
  • 8/10
अरहान खान ने अपनी पहली शादी और बच्चे का सच रश्मि देसाई से छुपाया था. जिसके बाद सलमान ने अरहान की शो में पोल खोली. सलमान ने अरहान को जमकर झाड़ा था. इस एपिसोड की वजह से अरहान की काफी बेइज्जती हुई.
नेशनल TV पर हुई फजीहत, BB13 में इन सेलेब्स को पड़ी सलमान से डांट
  • 9/10
शेफाली बग्गा ने एक एपिसोड में शहनाज गिल के कैरेक्टर पर सवाल उठाए थे. जिसके बाद सलमान खान ने शेफाली को आइना दिखाया था.
Advertisement
नेशनल TV पर हुई फजीहत, BB13 में इन सेलेब्स को पड़ी सलमान से डांट
  • 10/10
सिद्धार्थ डे ने टास्क के दौरान शहनाज गिल और आरती सिंह पर अभद्र टिप्पणी की थी. सिद्धार्थ डे की इन हरकतों ने सलमान खान का पारा बढ़ा दिया था.


PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement