scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

यूलिया पर चिल्लाए सलमान खान, क्या कटरीना हैं वजह

यूलिया पर चिल्लाए सलमान खान, क्या कटरीना हैं वजह
  • 1/5
सलमान खान और यूलिया वंतूर की लव लाइफ कुछ ठीक नहीं चल रही है. दोनों के बीच अनबन की खबरें आई हैं.
यूलिया पर चिल्लाए सलमान खान, क्या कटरीना हैं वजह
  • 2/5
एक रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान और यूलिया  के बीच में काफी बड़ी फाइट हुई है. बताया जा रहा है कि सलमान खान के Dabangg Tour पर जाने से पहले भी यूलिया और उनके बीच किसी बात पर झगड़ा हुआ. कहीं इनकी यह लड़ाई कटरीना कैफ को तो लेकर नहीं हुई.
यूलिया पर चिल्लाए सलमान खान, क्या कटरीना हैं वजह
  • 3/5
सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म ट्यूबलाइट के प्रमोशन में बिजी हैं और जल्द ही अली अब्बास जफर की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग भी शुरू करने वाले हैं. फिल्म 'टाइगर जिंदा है' में फैंस को सलमान और कटरीना कैफ की जोड़ी एक बार फिर से देखने को मिल रही है. इससे पहले भी सलमान और कटरीना को एक ऐड में साथ देखा गया है जिसमें उनकी केमेस्ट्री काफी अच्छी लग रही थी.
Advertisement
यूलिया पर चिल्लाए सलमान खान, क्या कटरीना हैं वजह
  • 4/5
यूलिया, बॉलीवुड में अपने सिंगिंग टैलेंट का डेब्यू कर चुकी हैं. ऐसे में, यूलिया सलमान के साथ उनके Dabangg Tour का हिस्सा बनना चाहती थीं लेकिन सलमान ने यूलिया को साफ मान कर दिया. शायद इसीलिए भी इनके बीच लड़ाई हुई है. या फिर सलमान और कटरीना की बढ़ती नजदीकियों को देखकर यूलिया सलमान से झगड़ा कर बैठी हैं.
यूलिया पर चिल्लाए सलमान खान, क्या कटरीना हैं वजह
  • 5/5
सलमान खान, पिछले हफ्ते अपने Dabangg Tour के सिलसिले में एकट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और बिपाशा बासु के साथ न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में थे. लेकिन उनकी कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर इस Tour में कहीं भी सलमान के साथ नहीं दिखीं.
Advertisement
Advertisement