बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे आईपीएल मैच में दिखने के बाद चर्चा में आ गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में सागरिका को जहीर खान की गर्लफ्रेंड बताया जाता रहा है. शनिवार के मैच में वह दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जहीर खान और उनकी टीम को चीयर करती दिखीं. इस मौके पर हम आपको दिखाने रहे हैं ग्लैमर क्वीन सागरिका की लाइफ की कुछ खास फोटोज...
शनिवार रात को दिल्ली में खेले गए दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन के मैच में सागरिका काफी खुश नजर आ रही थीं. इस मैच से पहले 11 अप्रैल को भी वह पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ खेले गए मैच में दिखीं थीं. सागरिका जहीर खान से मिली भी थीं.
सागरिका फिल्म 'चक दे इंडिया' से फेमस हुईं थी. युवराज सिंह की शाही में जहीर के साथ ही सागरिका दिखीं थीं और तभी से वह मीडिया की सुर्खियों में आती रही हैं. जहीर के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में एक बार एक्ट्रेस ने कहा था कि पर्सनल बातें चर्चा करने के लिए नहीं होती हैं. सागरिका इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी लाइफ फोटोज शेयर करती हैं. आगे बिना टेक्स्ट के देखिए जहीर खान की 'गर्लफ्रेंड' की लाइफ दिखातीं और PHOTOS...