scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

रूपा गांगुली को नहीं पसंद द्रौपदी का मेकअप, पिंक लिपस्टिक को बताया भयानक

रूपा गांगुली को नहीं पसंद द्रौपदी का मेकअप, पिंक लिपस्टिक को बताया भयानक
  • 1/8
महाभारत में रूपा गांगुली ने द्रौपदी का रोल कर उसे जीवंत कर दिया. इस शो ने रूपाली गांगुली को घर-घर में पहचान दिलाई. लेकिन रूपा गांगुली आज जब अपना पुराना काम देखती हैं तो उन्हें लगता है कि वे अपनी डायलॉग डिलीवरी, एक्सप्रेशन और मेकअप बेहतर कर सकती थीं.
रूपा गांगुली को नहीं पसंद द्रौपदी का मेकअप, पिंक लिपस्टिक को बताया भयानक
  • 2/8
आज तक से बातचीत में रूपा गांगुली ने अपने मेकअप, लुक्स, रोल और स्पेशल पिंक लिपस्टिक के बारे में बात की. रूपा ने कहा- मुझे लगता है सब कुछ बेहतर हो सकता था. मुझे लगता है मेरे जैसे आर्टिस्ट के साथ ऐसा होता है. जब भी मैं अपना पुराना काम देखती हूं असंतुष्ट होती हूं.

रूपा गांगुली को नहीं पसंद द्रौपदी का मेकअप, पिंक लिपस्टिक को बताया भयानक
  • 3/8
रूपा ने कहा- मुझे हमेशा लगता है कि कुछ मिसिंग रह गया. सबसे ज्यादा तो मेरा लिप कलर भयानक था. मैं काफी यंग थी और पिंक लिपस्टिक लगाया करती थी.
Advertisement
रूपा गांगुली को नहीं पसंद द्रौपदी का मेकअप, पिंक लिपस्टिक को बताया भयानक
  • 4/8
रुपा गांगुली ने बताया कि वे हेयर सेट में काफी टाइम लेती थीं. उन्होंने कहा- महाभारत के सूट के वक्त मेरे बाल काफी लंबे थे. उनका मैं बन बनाती थी. जब मुझे रोल के लिए अपने बाल खुले रखने होते थे तो काफी टाइम लगता था.

रूपा गांगुली को नहीं पसंद द्रौपदी का मेकअप, पिंक लिपस्टिक को बताया भयानक
  • 5/8

हालांकि मालूम हो अब रूपा बॉब कट रखती हैं. इस पर उन्होंने कहा- जिसे भी अपने बालों से प्यार हो वो राजनीति में ना आए. आपके बालों को खींचा जाएगा, आपको रोड पर धक्का दे दिया जाएगा. इसके बाद आप खुद ही अपने बाल कटवा लोगे.
रूपा गांगुली को नहीं पसंद द्रौपदी का मेकअप, पिंक लिपस्टिक को बताया भयानक
  • 6/8
महाभारत की शूटिंग के वक्त सेट के माहौल को बताते हुए रूपा ने बताया कि वहां एक्टर्स के बीच काफी कॉम्पिटिशन रहता था. बकौल रूपा- हर कोई ये सोचता था कि उसने अच्छा किया है मुझे उससे बेहतर करना चाहिए. हर कोई बार बार अपने डायलॉग की प्रैक्टिस करता था.

रूपा गांगुली को नहीं पसंद द्रौपदी का मेकअप, पिंक लिपस्टिक को बताया भयानक
  • 7/8
रूपा गांगुली ने खुलासा किया कि दुशासन का रोल करने वाले एक्टर से उनकी ज्यादा बातचीत नहीं होती थी. रूपा ने बताया, वस्त्र हरण सीन से पहले और बाद में, मैं कभी दुशासन के साथ फ्रेंडली नहीं थी. हालांकि वे अच्छे शख्स थे फिर भी मैं उनसे ज्यादा बात नहीं करती थी.

रूपा गांगुली को नहीं पसंद द्रौपदी का मेकअप, पिंक लिपस्टिक को बताया भयानक
  • 8/8

''कर्ण के कैरक्टर को मैं बहुत पसंद करती थी. इसे करने वाले पंकज धीर अच्छे इंसान हैं उनका रोल भी अच्छा था.  ऐसा होता है जब आप अपने रोल को जीने लग जाते हो.''

Advertisement
Advertisement