scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

8 साल के करियर में 7 फ्लॉप फिल्में दे चुकी हैं रिया, वीजे बनकर की शुरुआत

8 साल के करियर में 7 फ्लॉप फिल्में दे चुकी हैं रिया, वीजे बनकर की शुरुआत
  • 1/10
रिया चक्रवर्ती इस समय जबरदस्त चर्चा में हैं. दरअसल सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में के के सिंह ने रिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने रिया पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सुशांत को सुसाइड के लिए उकसाया था. वही सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड का भी कहना है कि सुशांत ने उन्हें बताया था कि रिया एक्टर को हैरेस करती थी और सुशांत रिया से अलग होना चाहते थे. रिया का करियर भी अब तक कुछ खास नहीं रहा है और साल 2012 में फिल्मी करियर शुरू करने वाली रिया ने अब तक कोई भी सुपरहिट फिल्म नहीं दी है. 
8 साल के करियर में 7 फ्लॉप फिल्में दे चुकी हैं रिया, वीजे बनकर की शुरुआत
  • 2/10
रिया चक्रवर्ती का जन्म बेंगलुरू के एक बंगाली परिवार में हुआ है. उनके पिता एक आर्मी ऑफिसर थे. रिया ने अपनी स्कूल की पढ़ाई अंबाला कैंट के आर्मी पब्लिक स्कूल से की है. 
8 साल के करियर में 7 फ्लॉप फिल्में दे चुकी हैं रिया, वीजे बनकर की शुरुआत
  • 3/10
रिया ने अपने टीवी करियर की शुरुआत साल 2009 में की थी. वे एमटीवी इंडिया टीवीएस स्कूटी टीन डीवा शो में नजर आई थीं. इस शो में वे फर्स्ट रनर अप रही थीं. इसके बाद उन्होंने एमटीवी दिल्ली में वीजे बनने के लिए ऑडिशन दिया था और वे सेलेक्ट भी हुई थीं.
Advertisement
8 साल के करियर में 7 फ्लॉप फिल्में दे चुकी हैं रिया, वीजे बनकर की शुरुआत
  • 4/10
उन्होंने इसके बाद एमटीवी के कई शोज को होस्ट किया जिनमें पेप्सी एमटीवी वॉसअप, टिकटैक कॉलेज बीट और एमटीवी गॉन इन 60 सेकेंड्स जैसे शोज शामिल हैं.
8 साल के करियर में 7 फ्लॉप फिल्में दे चुकी हैं रिया, वीजे बनकर की शुरुआत
  • 5/10
रिया ने इसके बाद साल 2012 में तेलुगू फिल्म तुनीगा तुनीगा से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने इस फिल्म में निधि का किरदार निभाया था. इसके अगले ही साल उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. वे फिल्म मेरे डैड की मारुति में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके साथ हुमा कुरैशी के भाई साकिब सलीम लीड रोल में थे.
8 साल के करियर में 7 फ्लॉप फिल्में दे चुकी हैं रिया, वीजे बनकर की शुरुआत
  • 6/10
इसके अगले साल रिया को फिल्म सोनाली केबल में सोनाली का किरदार निभाने का मौका मिला था. इस फिल्म में उनके साथ अली फजल और राघव सुयल जैसे सितारे नजर आए थे.  फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन किया था.
8 साल के करियर में 7 फ्लॉप फिल्में दे चुकी हैं रिया, वीजे बनकर की शुरुआत
  • 7/10
इसके तीन सालों बाद रिया तीन फिल्मों में नजर आई थीं. इनमें यशराज बैनर की फिल्म बैंक चोर भी थी. इस फिल्म में रिया के साथ रितेश देशमुख और विवेक ओबरॉय जैसे सितारे भी नजर आए थे.
8 साल के करियर में 7 फ्लॉप फिल्में दे चुकी हैं रिया, वीजे बनकर की शुरुआत
  • 8/10

इसके अलावा साल 2017 में ही रिया अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड में कैमियो की भूमिका में दिखी थीं. इस फिल्म के अलावा वे दोबारा नाम की हॉरर फिल्म में भी कैमियो की भूमिका निभा चुकी हैं.

8 साल के करियर में 7 फ्लॉप फिल्में दे चुकी हैं रिया, वीजे बनकर की शुरुआत
  • 9/10
साल 2018 में रिया को महेश भट्ट प्रोडक्शन्स की फिल्म जलेबी मिली थी. भट्ट बैनर अक्सर न्यूकमर्स को लॉन्च करने के लिए जाना जाता है. रिया को भी इस फिल्म से काफी उम्मीद थी लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास परफॉर्म नहीं कर पाई. इसके बाद से ही रिया की कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हो पाई है.
Advertisement
8 साल के करियर में 7 फ्लॉप फिल्में दे चुकी हैं रिया, वीजे बनकर की शुरुआत
  • 10/10
फोटो सोर्स : रिया चक्रवर्ती इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement