scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

ऋषि कपूर के लिए नीतू-रणबीर ने रखी प्रार्थना सभा, Photos

ऋषि कपूर के लिए नीतू-रणबीर ने रखी प्रार्थना सभा, Photos
  • 1/7
30 अप्रैल को ऋषि कपूर के दुनिया से विदा लेने के बाद फिल्म इंडस्ट्री और फैन्स के बीच गम का माहौल है. ऐसे में सभी कपूर परिवार को दिलासा दे रहे हैं और ऋषि की आत्मा को शांति मिलने की दुआ कर रहे हैं. अब ऋषि कपूर की पत्नी और बेटे ने उनके लिए प्रार्थना सभा रखी है.

ऋषि कपूर के लिए नीतू-रणबीर ने रखी प्रार्थना सभा, Photos
  • 2/7
रणबीर कपूर और नीतू कपूर की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस फोटो में दोनों ऋषि कपूर की फूलों चढ़ी तस्वीर के साथ बैठे हैं.

रणबीर कपूर ने सफेद कुरता पायजामा पहना है और संतरी रंग की पगड़ी पहनी है तो वहीं नीतू सफेद सूट में हैं. दोनों के चेहरे पर दुख साफ है.
ऋषि कपूर के लिए नीतू-रणबीर ने रखी प्रार्थना सभा, Photos
  • 3/7
ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार में परिवार समेत बॉलीवुड इंडस्ट्री के कुछ स्टार्स शामिल हुए थे. मगर लॉकडाउन के कारण ऋषि की बेटी रिद्धिमा कपूर अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाई थीं.
Advertisement
ऋषि कपूर के लिए नीतू-रणबीर ने रखी प्रार्थना सभा, Photos
  • 4/7
बता दें कि रिद्धिमा कपूर भी अब मुंबई पहुंच गई हैं. रिद्धिमा अपने पिता को अंतिम विदाई नहीं दे पाई थीं. लेकिन उनकी प्रार्थना सभा में शामिल जरूर हुई हैं.

ऋषि कपूर के लिए नीतू-रणबीर ने रखी प्रार्थना सभा, Photos
  • 5/7
रिद्धिमा दिल्ली में रहती हैं, जिसकी वजह से वे मुंबई समय से नहीं जा पाई थीं. हालांकि अब वे परिवार के साथ हैं. रिद्धिमा रोड से ट्रेवल कर शनिवार रात मुंबई पहुंची हैं.

ऋषि कपूर के लिए नीतू-रणबीर ने रखी प्रार्थना सभा, Photos
  • 6/7
नीतू कपूर की बात करें तो उन्हें पति ऋषि के जाने से बड़ा झटका लगा है. नीतू ने ऋषि कपूर की एक फोटो शेयर कर लिखा कि अब उन दोनों की कहानी का अंत हो गया है.
 
ऋषि कपूर के लिए नीतू-रणबीर ने रखी प्रार्थना सभा, Photos
  • 7/7
ऋषि कपूर 67 साल के थे और दो साल से कैंसर जैसी बड़ी बीमारी से जूझ रहे थे. 29 अप्रैल की रात सांस की तकलीफ के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. 30 अप्रैल को सुबह उन्होंने मुंबई के सर एचएन रिलायंस अस्पताल में दम तोड़ दिया.
Advertisement
Advertisement