scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

ऋषि कपूर के दामाद ने लिखा इमोशनल नोट- 'आपका प्यार नहीं भूलूंगा पापा'

बेटी के बाद ऋषि कपूर के दामाद ने लिखा इमोशनल पोस्ट, कहा- आपका प्यार नहीं भूलूंगा
  • 1/7
ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर सहनी और उनके पति भरत सहनी पिता को खो देने का शोक मना रहे हैं. रिद्धिमा और भरत ऋषि कपूर को अंतिम विदाई देने नहीं पहुंच पाए. इस बात से रिद्धिमा बहुत परेशान थीं और अब भरत ने एक इमोशनल पोस्ट लिखकर बता दिया है कि वे भी ऋषि को मिस करेंगे.

बेटी के बाद ऋषि कपूर के दामाद ने लिखा इमोशनल पोस्ट, कहा- आपका प्यार नहीं भूलूंगा
  • 2/7
भरत ने इंस्टाग्राम पर ऋषि कपूर की कई फोटो शेयर कर लिखा, 'आपका दिया प्यार मुझे हमेशा याद रहेगा. आपने मुझे आपके साथ बिताए इस कम समय में बहुत कुछ सिखाया है. आपके जाने से टूट गया हूं. शब्द नहीं मिल रहे. आपसे प्यार करता हूं और आपको याद करूंगा. आपको शांति मिले पापा.'

बेटी के बाद ऋषि कपूर के दामाद ने लिखा इमोशनल पोस्ट, कहा- आपका प्यार नहीं भूलूंगा
  • 3/7
बता दें कि ऋषि कपूर का निधन, गुरूवार 30 अप्रैल को मुंबई में हुआ. उनकी बेटी रिद्धिमा दिल्ली में होने के कारण उनके पास नहीं पहुंच पाईं. कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ है और ऐसे में उन्हें मूवमेंट पास मिल गया था. लेकिन फिर भी दिल्ली से मुंबई जाना उनके लिए मुमकिन नहीं हो पाया.

Advertisement
बेटी के बाद ऋषि कपूर के दामाद ने लिखा इमोशनल पोस्ट, कहा- आपका प्यार नहीं भूलूंगा
  • 4/7
ऐसे में ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार को आलिया भट्ट ने रिद्धिमा संग वीडियो कॉल पर शेयर किया. रिद्धिमा ने भी सोशल मीडिया पर ऋषि के लिए पोस्ट लिखी और ढेरों फोटोज शेयर कर कहा कि उनकी याद आ रही हैं.
बेटी के बाद ऋषि कपूर के दामाद ने लिखा इमोशनल पोस्ट, कहा- आपका प्यार नहीं भूलूंगा
  • 5/7
रिद्धिमा ने अपनी और ऋषि कपूर की फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'पापा मैं आपसे हमेशा प्यार करूंगी. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे मेरे ताकतवर योद्धा. मैं आपको हर दिन याद करूंगी. मैं रोज आपकी फेस टाइम कॉल्स को मिस करूंगी. हम फिर दोबारा मिलेंगे पापा. आई लव यू. आपकी मुश्क.'

बेटी के बाद ऋषि कपूर के दामाद ने लिखा इमोशनल पोस्ट, कहा- आपका प्यार नहीं भूलूंगा
  • 6/7
गौरतलब है कि ऋषि कपूर पिछले 2 सालों से अपने कैंसर का इलाज करवा रहे थे. इसके लिए वे न्यूयॉर्क भी गए थे. ऋषि ने लगभग सालभर अपना इलाज विदेश में करवाया और फिर वापस लौटे.
बेटी के बाद ऋषि कपूर के दामाद ने लिखा इमोशनल पोस्ट, कहा- आपका प्यार नहीं भूलूंगा
  • 7/7
ऋषि कपूर जल्द से जल्द बड़े पर्दे पर आना चाहते थे. उन्होंने दीपिका पादुकोण संग फिल्म को साइन भी किया था. अफसोस हम उन्हें दोबारा बड़े पर्दे पर नहीं देख पाएंगे.

Photos: Bharat Sahni Instagram
Advertisement
Advertisement