scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

'रिया तय करती थी किसका फोन उठाएगा सुशांत, सुसाइड मजबूरी में किया होगा'

'रिया तय करती थी किसका फोन उठाएगा सुशांत, सुसाइड मजबूरी में किया होगा'
  • 1/8
सुशांत सिंह राजपूत मामले में पिता के के सिंह के एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पर इल्जाम लगाने और FIR दर्ज करवाने एक बाद अब एक नई बात निकलकर आई है. आज तक ने फिल्म क्रिटिक सुभाष के झा से बातचीत की और उन्होंने हमें कुछ बड़ी बातें बताई हैं. सुभाष ने बताया कि कैसे सुशांत, रिया के जिंदगी में आने के बाद बदल गए थे.
'रिया तय करती थी किसका फोन उठाएगा सुशांत, सुसाइड मजबूरी में किया होगा'
  • 2/8
सुभाष के झा ने कहा- रिया के आने के बाद सुशांत पूरी तरह बदल गए. डेढ़ 2 साल में वो अकेले हो गए जबकि उससे पहले वो बहुत मिलनसार हुआ करते थे.
'रिया तय करती थी किसका फोन उठाएगा सुशांत, सुसाइड मजबूरी में किया होगा'
  • 3/8
उन्होंने आगे कहा- दो साल के रिया के साथ के रिलेशनशिप में सुशांत काफी बदल गए. इसका असर उनके फिल्मी करियर पर भी पड़ा कई फिल्में उन्होंने छोड़ी. जहां तक रिया को फिल्म में लेने की शर्त की बात है तो इसको लेकर इंडस्ट्री में काफी बातें हुई लेकिन इसका कोई सबूत नहीं है हमारे पास.

Advertisement
'रिया तय करती थी किसका फोन उठाएगा सुशांत, सुसाइड मजबूरी में किया होगा'
  • 4/8
लेकिन ये बात है कि सुशांत के फोन वही अटेंड करती थी वो किस से बात करेंगे शायद रिया तय करती थी. इसका शिकार तो मैं भी रहा हूं. सुशांत बदल गए थे इसका सबूत तो है. ये हत्या नहीं है लेकिन सुसाइड करने वाले इंसान सुशांत नहीं थे. कोई ऐसी बात जरूर हुई है जिससे वो मजबूर हो गए होंगे.

'रिया तय करती थी किसका फोन उठाएगा सुशांत, सुसाइड मजबूरी में किया होगा'
  • 5/8
सुभाष के मुताबिक मुंबई पुलिस की जांच से रायता फैल रहा था. उन्होंने इस बारे में कहा- जो सुशांत को नहीं जानता था उसे भी पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा था. एक क्रिटिक को भी बुलाया गया क्योंकि उसने निगेटिव लिखा था जिसका इस केस से कोई लेना देना नही था.

'रिया तय करती थी किसका फोन उठाएगा सुशांत, सुसाइड मजबूरी में किया होगा'
  • 6/8
FIR काफी डरावना है इसने रिया और उनके परिवार के लोग ही शामिल है. महेश भट्ट सबकी मदद करते है और उसी में वो फंस गए. इसमें इंडस्ट्री के और लोग शामिल नहीं हैं.

'रिया तय करती थी किसका फोन उठाएगा सुशांत, सुसाइड मजबूरी में किया होगा'
  • 7/8
मुम्बई पुलिस इतने दिनों से जांच कर रह थी लेकिन रिया के बारे में उन्हें जानकारी नहीं हुई बल्कि इंडस्ट्री के सब लोग जानते थे. CBI की जांच की जरूत नहीं है. पटना पुलिस सही दिशा में जांच कर रही है. मुम्बई पुलिस उससे भी पूछताछ कर रही थी जिससे सुशांत से मुलाकात नहीं हुई थी. अबतक यही हो रहा था लोग अपना स्कोर सेटल कर रहे थे.

'रिया तय करती थी किसका फोन उठाएगा सुशांत, सुसाइड मजबूरी में किया होगा'
  • 8/8
बॉलीवुड में बदलाव को लेकर भी सुभाष के झा ने अपनी विचार रखे. उन्होंने कहा- सुशांत से उभर इस मुहिम से इंडस्ट्री साफ होगी क्योंकि कुछ प्रोडक्शन हाउस इतने पावरफुल हो गए थे कि आर्टिस्ट के लिए ऐसा कॉन्टेक्ट बनाते थे कि वो 6-7 साल कही और काम ही नहीं कर पाते थे. अब बाहर के आर्टिस्ट के लिए अच्छा माहौल मिलेगा. बपौती बंद हो जाएगी.
Advertisement
Advertisement