सुशांत सिंह राजपूत मामले में पिता के के सिंह के एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पर इल्जाम लगाने और FIR दर्ज की है. इसी के साथ इस केस ने नया मोड़ ले लिया है और ये बिहार पुलिस के पास चला गया है. आज तक ने फिल्म क्रिटिक सुभाष के झा से सुशांत सिंह राजपूत के केस को लेकर बातचीत की.
सुभाष ने सुशांत और उनकी जिंदगी को लेकर कुछ बड़ी बातें बताई. सुभाष ने
बताया कि कैसे सुशांत, रिया के जिंदगी में आने के बाद वे बदल गए थे. साथ ही
उन्होंने ये भी बताया कि सुशांत अपनी पहली गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे संग
शादी के लिए तैयार थे.
सुभाष के झा ने कहा- रिया के आने के बाद सुशांत पूरी तरह बदल गए. डेढ़ 2 साल में वो अकेले हो गए जबकि उससे पहले वो बहुत मिलनसार हुआ करते थे. अंकिता के साथ वो बहुत खुश रहते थे. उन्होंने मुझे बताया भी था कि वो 2 बार शादी करेंगे. एक बार अपने परिवार के लिए और दूसरी बार अंकित के परिवार के लिए इन्दौर में शादी करेंगे. सुशांत के परिवार वाले भी अंकिता को बहुत पसंद करते थे.
दो साल के रिया के साथ के रिलेशनशिप में सुशांत काफी बदल गए. इसका असर उनके फिल्मी करियर पर भी पड़ा कई फिल्में उन्होंने छोड़ी. जहां तक रिया को फिल्म में लेने की शर्त की बात है तो इसको लेकर इंडस्ट्री में काफी बातें हुई लेकिन इसका कोई सबूत नहीं है हमारे पास.
लेकिन ये बात है कि सुशांत के फोन रिया ही अटेंड करती थी वो किस से बात करेंगे शायद रिया तय करती थी. इसका शिकार तो मैं भी रहा हूं. सुशांत बदल गए थे इसका सबूत तो है. ये हत्या नहीं है लेकिन सुसाइड करने वाले इंसान सुशांत नहीं थे. कोई ऐसी बात जरूर हुई है जिससे वो मजबूर हो गए होंगे.
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मुलाकात अंकिता लोखंडे से सीरियल पवित्र
रिश्ता के सेट्स पर हुई थी. एकता कपूर के इस सीरियल में दोनों मानव और
अर्चना के किरदार ने नजर आए. सुशांत और अंकिता पर्दे पर तो प्रेमी थे ही
साथ ही उन्हें असल जिंदगी में भी प्यार हो गया था.
दोनों का रिश्ता लगभग 6 सालों तक चला. बॉलीवुड में करियर शुरू करने के
बाद दोनों के रिश्ते में उलझाने आईं और दोनों अलग हो गए. इसके बाद सुशांत
का नाम कृति सेनन और रिया चक्रवर्ती के साथ जोड़ा गया.