scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

छोटी बहन राधा संग नजर आईं रेखा, वेडिंग रिसेप्शन में दिखा एथनिक लुक

छोटी बहन राधा संग नजर आईं रेखा, वेडिंग रिसेप्शन में दिखा एथनिक लुक
  • 1/8
दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा का नाम ही उनकी पहचान के लिए काफी है. हिंदी सिनेमा की एवरग्रीन ब्यूटी रेखा जिस भी इवेंट में जाती हैं वहां का सारा अटेंशन अपने नाम कर लेती हैं. रेखा के लुक में ट्रेडिशनल आउटफिट और जूलरी हमेशा यूनीक होती है. हाल ही में रेखा एक वेडिंग रिसेप्शन में अपनी बहन राधा के साथ पहुंचीं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर लाइक और शेयर किए जा रहे हैं.
छोटी बहन राधा संग नजर आईं रेखा, वेडिंग रिसेप्शन में दिखा एथनिक लुक
  • 2/8
रेखा इससे पहले भी कई बार अपनी बहन के साथ इवेंट्स में नजर आ चुकी हैं. रेखा और उनकी बहन दोनों ही काफी खूबसूरत लग रही थीं.
छोटी बहन राधा संग नजर आईं रेखा, वेडिंग रिसेप्शन में दिखा एथनिक लुक
  • 3/8
रेखा ने जहां रेड और गोल्डन कलर का आउटफिट और जूलरी पहनी हुई थी वहीं उनकी बहन राधा ने ग्रीन कलर का खूबसूरत आउटफिट कैरी किया था. राधा इस बार भी बालों में गजरा लगाए दिखीं और वह ज्यादातर वक्त अपनी बहन का हाथ थामे ही दिखाई दीं.
Advertisement
छोटी बहन राधा संग नजर आईं रेखा, वेडिंग रिसेप्शन में दिखा एथनिक लुक
  • 4/8
मालूम हो कि दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा हाल ही में अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा की शादी में पहुंची थीं. इस शादी में रेखा ने जहां सुनहरे रंग की साड़ी और गोल्डन जूलरी पहनी.
छोटी बहन राधा संग नजर आईं रेखा, वेडिंग रिसेप्शन में दिखा एथनिक लुक
  • 5/8
वहीं राधा ग्रीन एंड गोल्डन आउटफिट में नजर आईं. रेखा ने अपने लुक को कॉम्प्लीमेंट करने के लिए वहां भी गजरा लगाया था. बता दें कि रेखा की एक सगी बहन और 5 सौतेली बहनें हैं. ये सभी बहनें अपने-अपने कार्य क्षेत्र में काफी कामयाब हैं.
छोटी बहन राधा संग नजर आईं रेखा, वेडिंग रिसेप्शन में दिखा एथनिक लुक
  • 6/8
रेखा तमिल सुपरस्टार जेमिनी गणेशन और पुष्पावल्ली की बेटी हैं. रेखा का जब जन्म हुआ था तब उनकी मां की शादी नहीं हुई थी. रेखा की बहन कृष्णा एक आर्टिस्ट हैं और काफी पॉपुलर हैं.
छोटी बहन राधा संग नजर आईं रेखा, वेडिंग रिसेप्शन में दिखा एथनिक लुक
  • 7/8
रेखा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे 90 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस रही हैं साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी रेखा अक्सर सुर्खियों में बनी रहीं. उनके अमिताभ बच्चन के साथ रिश्ते अक्सर चर्चा में रहे.
छोटी बहन राधा संग नजर आईं रेखा, वेडिंग रिसेप्शन में दिखा एथनिक लुक
  • 8/8
(Image Credit: Yogen Shah)
Advertisement
Advertisement