scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

श्रीकृष्णा में रुक्मणि का रोल कर फेमस हुईं एक्ट्रेस पिंकी, आज कहां हैं?

श्रीकृष्णा में रुकमणि का रोल निभाकर फेमस हुईं एक्ट्रेस पिंकी, आज कहां?
  • 1/7

रामानंद सागर के शो श्रीकृष्णा के स्टार्स काफी फेमस हुए थे. शो एक बार फिर टीवी पर दिखाया जा रहा है. इसी कारण से शो के कैरेक्टर ट्रेंड में हैं. शो में रुकमणि की का किरदार एक्ट्रेस पिंकी पारीख ने निभाया था.
श्रीकृष्णा में रुकमणि का रोल निभाकर फेमस हुईं एक्ट्रेस पिंकी, आज कहां?
  • 2/7

शो में पिंकी पारीख ने जबरदस्त रोल किया. पिंकी की मासूमियत लोगों के दिलों को छू गई थी. रुकमणि के रोल में पिंकी बहुत ही फिट नजर आईं.
श्रीकृष्णा में रुकमणि का रोल निभाकर फेमस हुईं एक्ट्रेस पिंकी, आज कहां?
  • 3/7


श्रीकृष्णा के बाद पिंकी घर-घर में पहचानी गईं. इस शो ने उनके करियर में उछाल दिया. बता दें कि पिंकी गुजरात से हैं.

Advertisement
श्रीकृष्णा में रुकमणि का रोल निभाकर फेमस हुईं एक्ट्रेस पिंकी, आज कहां?
  • 4/7

श्रीकृष्णा के अलावा पिंकी ने कई टीवी शोज में काम किया है. पिंकी ने कई गुजराती फिल्मों में भी काम किया है.

श्रीकृष्णा में रुकमणि का रोल निभाकर फेमस हुईं एक्ट्रेस पिंकी, आज कहां?
  • 5/7

पिंकी को गुजराती फिल्म Man, Moti Ne Kach के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला था.

श्रीकृष्णा में रुकमणि का रोल निभाकर फेमस हुईं एक्ट्रेस पिंकी, आज कहां?
  • 6/7

अब फिलहाल पिंकी ने इंडस्ट्री से दूरी बनाई हुई है. लंबे समय से पिंकी किसी शो या फिल्म में नहीं देखा गया है.
श्रीकृष्णा में रुकमणि का रोल निभाकर फेमस हुईं एक्ट्रेस पिंकी, आज कहां?
  • 7/7
फोटो- फेसबुक/ इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement