16 फरवरी को रिलीज होने जा रही फिल्म अय्यारी की एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह फिल्म यारियां के बाद एक बार फिर बॉलीवुड में छाने को तैयार है. तेलुगू इंडस्ट्री से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली इस पंजाबी कुड़ी के बारे में आइए जानें कुछ खास बातें:
दिल्ली के पंजाबी परिवार में जन्मी रकुल प्रीत ने कन्नड इंडस्ट्री से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. 2009 में कन्नड फिल्म 'गिल्ली' से की थी.
देखते ही देखते रकुल तेलुगू इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस बनकर उभरीं. रकुल ने साउथ इंडस्ट्री के जाने माने सुपरस्टार्स
जूनियर एनटीआर, रवि तेजा, अल्लु अर्जुन और राम चरण के साथ काम कर चुकी हैं.
रकुल ने दिल्ली के जीसस एंड मैरी कॉलेज से पढ़ाई पूरी की और 18 साल की उम्र में ही मॉडल के रूप में अपना सफर शुरू कर दिया था.
रकुल ने दिल्ली के जीसस एंड मैरी कॉलेज से पढ़ाई पूरी की और 18 साल की उम्र में ही मॉडल के रूप में अपना सफर शुरू कर दिया था. एक्टर के अलावा रकुल गोल्फ खिलाड़ी भी हैं और नेशनल लेवल पर खेल भी चुकीं है.
साउथ इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा बन चुकी इस एक्ट्रेस का हैदराबाद में एक जिम भी है और इसके अलावा इसी शहर में रकुल 3 करोड़ रुपये का मकान खरीदा है. अपने माता-पिता के साथ एक्ट्रेस इसी घर में रहती हैं.
रकुल इनदिनों अपनी आने वाली फिल्म अय्यारी के प्रमोशन में व्यस्त हैं. ये रकुल की दूसरी बॉलीवुड फिल्म है, देखते हैं बॉलीवुड में इस फिल्म के जरिए रकुल का करियर ग्राफ किस मुकाम तक पहुंचता है.