scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

PHOTOS: अय्यारी टीम ने सीमा पर इस अंदाज में मनाया रिपब्‍ल‍िक डे

PHOTOS: अय्यारी टीम ने सीमा पर इस अंदाज में मनाया रिपब्‍ल‍िक डे
  • 1/5
नीरज पांडे की अगली फिल्‍म 'अय्यारी' 9 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. इससे पहले फिल्‍म की स्‍टार कास्‍ट ने भारतीय सेना के जवानों से वाघा बॉर्डर पर मुलाकात की. ये फिल्‍म आर्मी के बैकग्राउंड पर बनी है. फिल्‍म की टीम मनोज बाजपेयी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, राकुल प्रीत सिंह और पूजा चोपड़ा ने 26 जनवरी को आर्मी जवानों के संग बिताकर खास बनाया.
PHOTOS: अय्यारी टीम ने सीमा पर इस अंदाज में मनाया रिपब्‍ल‍िक डे
  • 2/5
न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार 'अय्यारी' की पूरी टीम 26 जनवरी के मौके पर वाघा बॉर्डर पर होने वाले खास ध्वजारोहण में भी शामिल हुई. हाल ही में फिल्म की टीम ने जैसलमेर के बीएसएफ कैम्प में जवानों के साथ समय बिताया था.
PHOTOS: अय्यारी टीम ने सीमा पर इस अंदाज में मनाया रिपब्‍ल‍िक डे
  • 3/5
'अय्यारी' का मतलब है बहरुपिया यानी कई तरह के रूप बदलने वाला. इस फिल्म की स्टार कास्ट काफी इंटरेस्टिंग और अलग है क्योंकि फिल्म में क्लासिक एक्टर मनोज बाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा एक साथ नजर आने वाले हैं.
Advertisement
PHOTOS: अय्यारी टीम ने सीमा पर इस अंदाज में मनाया रिपब्‍ल‍िक डे
  • 4/5
नीरज पांडे की फिल्म 'अय्यारी' के ट्रेलर को न केवल दर्शकों द्वारा सराहा जा रहा है, बल्कि हमारे देश के वीर जवानों को भी यह ट्रेलर खूब पसंद आ रहा है.
PHOTOS: अय्यारी टीम ने सीमा पर इस अंदाज में मनाया रिपब्‍ल‍िक डे
  • 5/5
 'अय्यारी' में सिद्धार्थ मल्होत्रा वफादार अधिकारी प्रमुख जय बख्शी की भूमिका में हैं. वह  अपने संरक्षक कर्नल अभय सिंह (मनोज बाजपेयी) को अपना गुरु मानते हैं. लेकिन इस दौरान ऐसा क्या हो जाता है, जब गुरु-शिष्य की यह आज्ञकारी जोड़ी एक दूसरे के खिलाफ खड़ी हो जाती है.
Advertisement
Advertisement